advertisement
मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan), अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. NCB ने शनिवार को एक क्रूज जहाज पर कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया था और 8 लोगों को हिरासत में लिया था. जिसमे आर्यन खान भी शामिल था.
गिरफ्तार आर्यन, मुनमुन और अरबाज को बयान दर्ज होने के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया.
आर्यन खान पर एनसीबी ने NDPS एक्ट 1985 के सेक्शन 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया है. अरेस्ट मेमो में एनसीबी ने लिखा कि आर्यन खान के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 1.33 लाख रूपये बरामद हुए.
गौरतलब है कि पूछताछ में आठ में से दो महिलाएं थीं. आठ लोग हैं: मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट.
एनसीबी के सूत्रों ने द क्विंट को बताया है कि पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था. एजेंसी ने कहा कि एक्स्टसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे ड्रग्स क्रूज जहाज पर हो रहे पार्टी से बरामद किए गए थे.
छापेमारी के बारे में एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि “यह दो सप्ताह तक चली एक जुझारू जांच का परिणाम है. हमने विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की और कुछ बॉलीवुड लिंक्स सामने आए हैं "
एनसीबी प्रमुख ने यह भी बताया कि एजेंसी 'निष्पक्ष तरीके' से काम कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)