advertisement
(पीड़ित की पहचान छिपाने के लिए कुछ नाम बदले गए हैं.)
रविवार 28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेयारी (Shahbad Dairy Murder) इलाके में एक 20 साल के युवक ने कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की की 20 से ज्यादा बार चाकू से हमला करते हुए हत्या कर दी. मृतक लड़की के पिता रमेश (बदला हुआ नाम) ने कहा कि "यह एक हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं है, लोग इन चीजों को ला रहे हैं."
मंगलवार को, अपनी बेटी को खोने के दो दिन बाद, शाहबाद डेयरी में रमेश के एक कमरे के घर में शोक छा गया, क्योंकि राजनेता, रिश्तेदार और पड़ोसी उनके दरवाजे पर इकट्ठे हो गए थे. घर पर उनका 12 साल का बेटा और उसकी पत्नी थे, जो किसी से बात करने बाहर नहीं आए.
रविवार रात करीब 8:30 बजे 65 सेकेंड के एक कथित सीसीटीवी वीडियो में आरोपी को लड़की पर कई बार हमला करते और फिर उसे पत्थर से मारते हुए देखा जा सकता है.
आरोपी मैकेनिक को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया. रमेश अपने बेटी के साथ हुई आखिरी बातचीत को याद करते हुए कहते हैं कि
द क्विंट ने पीड़िता के परिवार और पड़ोसियों से उसके सपनों, आकांक्षाओं और इलाके में महिला सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बारे में बात की.
16 साल की मृतका ने हाल ही में 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास किया था. उसके बगल वाले घर में रहने वाले एक रिश्तेदार ने कहा कि वह एक होनहार छात्रा थी और अच्छे रिजल्ट से पास हुई थी.
उसके पिता ने क्विंट को बताया कि वह वकील बनना चाहती थी.
उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पत्नी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं. मेरी बेटी घर संभालने में मदद करती थी, वह अपने खाली समय में ट्यूशन पढ़ाती थी.
इस घटना के तुरंत बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीतिक गतिरोध शुरू हो गया. एक ने कहा कि दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है और दूसरे ने कहा कि यह 'लव जिहाद' का मामला है. एक साजिश सिद्धांत जो दावा करता है कि मुस्लिम पुरुष प्रलोभन, धोखे, अपहरण और शादी जैसे तरीकों से इस्लाम में धर्मांतरण के लिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाते हैं.
मंगलवार को बीजेपी नेता हंस राज हंस ने परिवार से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में चेक दिया.
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया.
इस बीच, दिल्ली सरकार ने भी मृतका के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.
उन्होंने द क्विंट से कहा कि पहले मैं चाहता हूं कि आरोपी को मौत की सजा दी जाए. दूसरा, मैं सरकार से हमारी मदद करने का अनुरोध करता हूं...क्योंकि मेरी बेटी घर संभालती थी.
युवती की हत्या का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. रमेश ने कहा कि उन्होंने अभी तक वो फुटेज नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि मैं वीडियो देखना चाहता था, लेकिन लोगों ने मुझसे कहा कि मैं नहीं देख पाऊंगा.
लड़की के रिश्तेदार ने द क्विंट को बताया कि
एक अन्य पड़ोसी, जिसने पीड़िता को बचपन से बड़े होते देखा है, वो उस लड़की के अपने घर आने की बात याद करके इमोशनल हो गई. उन्होंने कहा कि
वह अक्सर मेरे घर आती थी. मेरे बच्चों के साथ खेलने, नाचने, गाने के लिए और कभी-कभी हमारे साथ खाना भी खाती थी.
लड़की के पिता ने दावा किया कि वह पिछले 10 दिनों से अपने दोस्त के साथ रह रही थी, जिसके बच्चों को वह पढ़ाती थी.
उन्होंने द क्विंट को बताया कि उन्होंने साहिल के बारे में कभी नहीं सुना या उन्हें अपने घर के आसपास नहीं देखा. मृतका के पिता ने बताया कि वह साहिल के बारे में एक साल से जानते थे और वह अपनी बेटी को मना कर रहे थे कि यह "पढ़ने-लिखने की उम्र" थी.
नाबालिग लड़की के घर आस-पास रहने वाली एक महिला ने कहा
इलाके में एनजीओ के साथ काम करने वाले सुनील पड़ोसियों के दावों से सहमत था. उन्होंने द क्विंट से कहा कि समस्या यह है कि यह इलाका गैंगवार, नशीली दवाओं के सेवन, मादक द्रव्यों के सेवन और शराब के लिए बदनाम है. अगर कोई इसमें हस्तक्षेप करता है या शिकायत करता है, तो आरोपी जेल से बाहर आते ही उन पर हमला कर देंगे.
एक एनजीओ में काम करने वाली ममता ने कहा कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)