advertisement
नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने शाहीन बाग ड्रग बरामदगी मामले में पांचवीं गिरफ्तारी की है, जहां 50 किलो हेरोइन और 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए थे. इससे पहले एनसीबी ने अफगानिस्तान के दो नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पांचवे आरोपी शमीम अहमद को लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया गया है.
पिछले दो साल से शमीम हवाला के जरिए दुबई में ड्रग रैकेट के अवैध पैसे भेज रहा था. हर बार हवाला के जरिए 40 से 50 लाख रुपये भेजता था. शमीम सब्जी मंडी में आढ़ती के रूप में काम करता था. वह दो साल पहले गिरफ्तार आरोपी हैदर के संपर्क में आया और और नेटवर्क से जुड़ गया.
दुबई के हवाला रैकेट को शाहिद नाम के शख्स ने कंट्रोल किया था. शमीम के दुबई में काम करने वाले बिचौलियों से अच्छे संबंध होते देख शाहिद ने उसे अपने गैंग में शामिल कर लिया.
पिछले गुरुवार को, एक गुप्त सूचना के बाद, एनसीबी की एक टीम ने निर्दिष्ट स्थानों पर छापा मारा और 50 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ, 30 लाख रुपये नकद, नकद गिनती मशीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की. प्रतिबंधित सामग्री को बैग पैक और जूट की बोरियों के अंदर रखा गया था.
एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन), संजय कुमार सिंह ने कहा, "जांच के दौरान, यह पता चला था कि दिल्ली / एनसीआर या पड़ोसी राज्यों में स्थित एक भारत-अफगान सिंडिकेट मामले से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. इन सिंडिकेट को स्थानीय स्तर पर हेरोइन बनाने में विशेषज्ञता हासिल थी."
उनके अनुसार, ये सिंडिकेट समुद्री और साथ ही भूमि सीमा मार्गों के माध्यम से भारत में तस्करी कर रहे हैं. डीडीजी ने दावा किया था, "विभिन्न वैध सामानों के साथ हेरोइन की तस्करी की गई थी और बाद में भारतीय समकक्षों द्वारा कुछ अफगान नागरिकों की मदद से उन सामानों से निकाला गया था."
गुरुवार से कई छापेमारी की गई है और कुछ अभी भी पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए जारी हैं. सिंडिकेट पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में मादक पदार्थों के तस्करों से जुड़ा हुआ पाया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)