advertisement
शाहीन बाग गोली कांड में अब नया मोड़ आ गया है. मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा कर कहा था कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है. लेकिन अब कपिल गुर्जर का परिवार इस बात से इंकार कर रहा है. गोली चलाने वाले के पिता ने साफ इंकार करते हुए कहा है कि कपिल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. वो आम आदमी पार्टी से कभी नहीं जुड़ा.
कपिल गुर्जर के पिता गाजे सिंह ने कहा, “मुझे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का AAP से कोई लेना-देना नहीं है. मैं 2012 तक बीएसपी में था. मैंने 2012 में राजनीति छोड़ दी थी.”
वहीं एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कपिल के भाई ने कहा,
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर गोलियां चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है, पुलिस ने उसके फोन से कुछ फोटोज भी जारी की थी. पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव ने यहां तक दावा किया कि वह (कपिल) और उसके पिता 2019 के शुरुआत में आप में शामिल हुए थे. जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग छिड़ गई.
कपिल गुर्जर के आप से जुड़े होने की खबर के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देश की सुरक्षा के साथ खेलने का आरोप लगाया. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केजरीवाल पर देश की सुरक्षा के साथ खेलने का आरोप लगाया और कहा कि लोग आप को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
इसी पर आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ये सब बीजेपी और अमित शाह के इशारे पर किया गया है.
उधर इस मामले पर कपिल के गुर्जर के चाचा फतेह सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा,
दरअसल, शनिवार को कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों पर हवा में दो गोलियां चलाई थी. चश्मदीदों के मुताबिक उसने ‘हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए हवाई फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस ने बताया कि कपिल अपने दोस्त सार्थक लारोला के साथ गांव से बाइक से शाहीन बाग गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वे दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर, महारानी बाग, सराय जूलेना से होते हुए होली फैमिली अस्पताल पहुंचा था.
कपिल का दोस्त लारोला बाद में जांच में शामिल हुआ और उसके घर से मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)