Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाहीन बाग में गोली चलाने वाले का परिवार बोला,AAP से कोई संबंध नहीं

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले का परिवार बोला,AAP से कोई संबंध नहीं

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाहीन बाग में गोली चलाने वाला कपिल आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
शाहीन बाग में गोली चलाने वाला AAP कार्यकर्ता:पुलिस
i
शाहीन बाग में गोली चलाने वाला AAP कार्यकर्ता:पुलिस
(फोटो: ANI)

advertisement

शाहीन बाग गोली कांड में अब नया मोड़ आ गया है. मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा कर कहा था कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है. लेकिन अब कपिल गुर्जर का परिवार इस बात से इंकार कर रहा है. गोली चलाने वाले के पिता ने साफ इंकार करते हुए कहा है कि कपिल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. वो आम आदमी पार्टी से कभी नहीं जुड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कपिल गुर्जर के पिता गाजे सिंह ने कहा, “मुझे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का AAP से कोई लेना-देना नहीं है. मैं 2012 तक बीएसपी में था. मैंने 2012 में राजनीति छोड़ दी थी.”

वहीं एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कपिल के भाई ने कहा,

हमारे भाई (कपिल) की फोटो दिखाई जा रही है कि वो आम आदमी पार्टी में है, और उसने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन रखी है, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि वो ‘आप’ से जुड़ा हुआ नहीं है. उसकी जो फोटो दिखाई जा रही है वो 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान की है. गांव में ‘आप’ के कैंडिडेट आए हुए थे उन्होंने टोपी पहनाया था, इसी तरह कांग्रेस, BJP और दूसरे पार्टी के लोग भी आते हैं और टोपी पहनाते हैं, सम्मान के तौर पर. लेकिन वो किसी भी पार्टी से जुड़ा नहीं है. हमारा या हमारे परिवार का किसी भी सदस्य का आम आदमी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. 

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर गोलियां चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है, पुलिस ने उसके फोन से कुछ फोटोज भी जारी की थी. पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव ने यहां तक दावा किया कि वह (कपिल) और उसके पिता 2019 के शुरुआत में आप में शामिल हुए थे. जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग छिड़ गई.

आम आदमी पार्टी का आरोप, पुलिस बीजेपी के इशारे पर कर रही है काम

कपिल गुर्जर के आप से जुड़े होने की खबर के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देश की सुरक्षा के साथ खेलने का आरोप लगाया. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केजरीवाल पर देश की सुरक्षा के साथ खेलने का आरोप लगाया और कहा कि लोग आप को मुंहतोड़ जवाब देंगे.

इसी पर आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ये सब बीजेपी और अमित शाह के इशारे पर किया गया है.

क्राइम ब्रांच ने जामिया फायरिंग पर क्यों नहीं बताया कि इसमें बजरंग दल का हाथ है. वो युवक बजरंग दल से जुड़ा था. हिंदुस्तान में पहली बार हो रहा है कि एक डीसीपी मीडिया के सामने आकर कह रहा है कि आम आदमी पार्टी की संलिप्तता की जांच करेंगे. मैं कहता हूं कि जांच करो, चाहे वो मेरा सगा भाई क्यों न हो.”

उधर इस मामले पर कपिल के गुर्जर के चाचा फतेह सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा,

‘‘मुझे पता नहीं कि कहां से ये फोटो आ रहे हैं. मेरे भतीजे कपिल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है और न ही मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का. मेरे भाई गजे सिंह (कपिल के पिता) ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गये थे. उसके बाद हमारे परिवार में किसी का भी किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध ही नहीं रहा.’’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शनिवार को कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों पर हवा में दो गोलियां चलाई थी. चश्मदीदों के मुताबिक उसने ‘हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए हवाई फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने बताया कि कपिल अपने दोस्त सार्थक लारोला के साथ गांव से बाइक से शाहीन बाग गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वे दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर, महारानी बाग, सराय जूलेना से होते हुए होली फैमिली अस्पताल पहुंचा था.

‘‘ बैसला को बाइक पर बैठने में परेशानी हो रही थी क्योंकि उसने अपनी कमर के नजदीक पिस्तौल छिपा रखी थी. वे अस्पताल की पार्किंग में गये जहां उन्होंने अपनी पिस्तौल ठीक से रखी. वे शौचालय गये और फिर शाहीन बाग की ओर चल पड़े. जब दोनों प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे तब लारोला मोटरसाइकिल से वहां से कपिल का मोबाइल लेकर चला गया. बाद में कपिल ने हवाई फायरिंग की और उसे पकड़ लिया गया. घटनास्थल के पास से उसकी पिस्तौल मिली थी. ’’

कपिल का दोस्त लारोला बाद में जांच में शामिल हुआ और उसके घर से मोबाइल फोन जब्त किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Feb 2020,09:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT