advertisement
दिल्ली का चुनाव हो, लोकसभा का सत्र हो या नेताओं की रैली शाहीनबाग को लेकर हर तरफ बयानों का दौर जारी है. अब दिल्ली के शाहीनबाग को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शाहीनबाग को सरकार जलियांवाला बाग में बदल सकती है.
उनके मुताबिक जिस तरह 1919 में जलियांवाले बाग में अंग्रेजों ने हजारों लोगों का नरसंहार किया था उसी तरह शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए सरकार पुलिस बल का इस्तेमाल कर सकती है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,
वहीं दूसरी ओर ओवैसी ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा,
बता दें कि दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ पिछले 50 दिनों से महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसके अलावा भी देशभर में करीब हर बड़े शहरों में ये विरोध जारी है. इस विरोध प्रदर्शन में देशभर में करीब 25 लोगों की मौत भी हुई है. ,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)