advertisement
शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने एक रास्ता कुछ देर के लिए खोल दिया, जिसके बाद उसे दूसरे ग्रुप ने बंद कर दिया. डीसीपी साउथ ईस्ट के मुताबिक, 22 फरवरी को प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए रास्ता खोला. हालांकि, इस रास्ते को थोड़ी देर बाद दूसरे ग्रुप ने बंद कर दिया, जिसके बाद एक स्ट्रेच फिर खोला गया. पुलिस ने किसी रास्ते को अभी नहीं खोला है.
प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोलने के बाद जश्न भी मनाया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. प्रदर्शनकारियों ने सड़क नंबर 9 खोली है, जो कालिंदी कुंज को नोएडा से जोड़ती है.
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)
इससे पहले, 21 फरवरी को एक बंद रास्ता थोड़ी देर के लिए खोला गया था. 69 दिनों से बंद ये रोड करीब 40 मिनट के लिए खोली गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किए हैं. उसने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को यह जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि वार्ताकार पूर्व नौकरशाह वजाहत हबीबुल्ला की मदद मांग सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)