advertisement
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मंगलवार को एक शख्स पिस्तौल लेकर घुस गया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शख्स वहां लोगों से बात करने गया था और उसके पास लाइसेंसी पिस्तौल थी. लेकिन उसकी पिस्तौल देखते ही प्रदर्शनकारियों ने उसे दबोच लिया. दिल्ली पुलिस ने शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
शाहीन बाग प्रदर्शन के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में बताया गया कि कुछ लोग प्रदर्शन वाली जगह घुस आए हैं. अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा लोगों के शाहीन बाग में पहुंचने के लिए कहा गया.
शाहीन बाग में अब हालात स्थिर बताए जा रहे हैं. ANI ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि पिस्तौल लेकर शाहीन बाग में घुसे शख्स की पहचान मोहम्मद लुकमान है और वो प्रॉपर्टी डीलर बताया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस ने शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 29 जनवरी को साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. एफआईआर IPC के सेक्शन 336, सेक्शन 506 और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि वीडियो की भी जांच जारी है.
शाहीन बाग में महिलाओं को नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 45 दिनों से ज्यादा हो गए हैं. जवान से लेकर वृद्ध महिलाएं नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार ये कानून वापस नहीं ले लेती हैं, तब तक वो वहां से नहीं हटेंगी. महिलाओं के प्रदर्शन के चलते दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क भी बंद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)