Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"आर्यन को छोड़ने के लिए समीर वानखेड़े ने शाहरुख से मांगे 25 करोड़" अपनी FIR में CBI

"आर्यन को छोड़ने के लिए समीर वानखेड़े ने शाहरुख से मांगे 25 करोड़" अपनी FIR में CBI

FIR के मुताबिक शाहरुख खान के परिवार को धमकी दी गई थी कि उनके बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में फंसाया जाएगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Aryan Khan को बचाने के लिए SRK से मांगे गए थे 25 करोड़, FIR में वानखेड़े आरोपी-CBI</p></div>
i

Aryan Khan को बचाने के लिए SRK से मांगे गए थे 25 करोड़, FIR में वानखेड़े आरोपी-CBI

(फोटो- altered by quint)  

advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने एक्टर शाहरुख खान से 25 करोड़ रूपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. सीबीआई द्वारा दायर FIR के मुताबिक शाहरुख खान के परिवार को धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने 25 करोड़ रुपये नहीं दिए तो आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसाया जाएगा.

यह है पूरा मामला 

समीर वानखेड़े, जो अक्टूबर 2021 में मुंबई के एक क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग बस्ट में आर्यन खान और अन्य की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे, अब भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

सीबीआई ने अपनी एफआईआर में समीर वानखेड़े के विदेश दौरों और महंगी घड़ियों की खरीद-फरोख्त को उजागर किया है.

एफआईआर में समीर वानखेड़े के अलावा चार आरोपियों के नाम हैं. इनमें एनसीबी के तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारी विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन, केपी गोसावी और उनके सहयोगी सांविल डिसूजा शामिल हैं.

केपी गोसावी ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में गवाह हैं, जिसकी गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान के साथ सेल्फी ने इस सवाल को जन्म दिया था कि एनसीबी के साथ काम नहीं करने वाले इंसान को आरोपी के पास कैसे पहुंचने दिया गया.

आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी अधिकारियों की टीम, जिसने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा और अब सीबीआई की एफआईआर का सामना कर रही है. इस टीम पर आरोप है कि इसने लगभग 17 व्यक्तियों के नाम संदिग्धों के रूप में हटा दिए थे, और इन्हें रेड के दौरान क्रूज छोड़ने की अनुमति दे दी गई थी. जिसमें एक ड्रग पेडलर भी शामिल था.

जांच में आगे पाया गया कि NCB अधिकारियों ने यह दिखाने की कोशिश की स्वतंत्र गवाह के पी गोसावी NCB अधिकारी था. बाद में गोसावी ने आर्यन को छुड़ाने के लिए शाहरुख खान के परिवार से 18 करोड़ रुपये की मांग की थी.

“यह वह स्थिति थी जिसने केपी गोसावी और उनके सहयोगी सनविले डिसूजा को आर्यन खान के परिवार के सदस्यों से 25 करोड़ रुपये निकालने की साजिश में प्रवेश करने की अनुमति दी.. यह राशि आखिरकार 18 करोड़ रुपये में तय हुई. केपी गोसावी और डिसूजा द्वारा रिश्वत के रूप में 50 लाख रुपये की टोकन मनी भी ली गई थी, लेकिन बाद में इस राशि का एक हिस्सा उन्हें वापस कर दिया गया था."

वानखेड़े को पिछले साल चेन्नई में करदाता सेवा महानिदेशालय में ट्रांसफर किया गया था. अपने घर पर हाल ही में सीबीआई के छापे के बाद, उन्होंने कहा कि उन्हें "एक देशभक्त होने के लिए दंडित किया जा रहा है."

अपनी गिरफ्तारी के बाद, आर्यन खान ने "पर्याप्त सबूतों की कमी" का हवाला देते हुए NCB द्वारा आरोपों से मुक्त होने से पहले 22 दिन जेल में बिताए थे. भारी हंगामे के बीच, वानखेड़े और उनकी टीम पर लगे आरोपों की एक अलग जांच शुरू की गई थी. जिस जांच के बाद अब एफआईआर में यह आरोप तय किये गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT