advertisement
उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के बाद रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के नाम का ऐलान हो गया है. आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास आरबीआई के नए गवर्नर का पदभार संभालेंगे. इनका कार्यकाल तीन साल का होगा.
नोटबंदी के वक्त शक्तिकांत सरकार का बचाव करते रहे हैं, जबकि रिजर्व बैंक ने तब चुप्पी साध रखी थी. नोटबंदी पर उन्होंने सरकार के रुख का ही समर्थन किया है. दास की दलील थी कि नोटबंदी से कालाधन, नकली नोट दूर करने में मदद मिलेगी.
रिजर्व बैंक की अगली बोर्ड बैठक के दौरान शक्तिकांता की भूमिका पर सबकी नजर होगी. पिछली बोर्ड बैठक में तय किया गया था कि रिजर्व बैंक और सरकार के बीच डिविडेंड का फॉर्मूला तय करने के लिए कमेटी बनाई जाए. कमेटी के सदस्य रिजर्व बैंक गवर्नर और केंद्र सरकार तय करेगी. सरकार चाहती है कि रिजर्व बैंक के फैसलों में बोर्ड की भूमिका बढ़े.
बता दें, सोमवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए पटेल ने इस्तीफा दे दिया था. कुछ महीनों से रिजर्व बैंक और सरकार के बीच बड़ा मतभेद चल रहा था. 14 दिसंबर को रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक से पहले गर्वनर के इस्तीफे पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)