advertisement
द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं ने जबरन प्रवेश किया, इसी वजह से केरल के मंदिर में इतना भयानक हादसा हुआ.
इतना ही नहीं, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महिलाएं शनि की पूजा करती हैं, तो उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ जाएंगी.
इसके साथ ही शंकराचार्य ने महाराष्ट्र में सूखे के पीछे भी साईं की पूजा को कारण बताया. उन्होंने कहा कि साईं की पूजा करने की वजह से ही पानी का घोर संकट पैदा हुआ है.
शंकराचार्य ने कहा कि शनि और साईं, दोनों भगवान नहीं हैं. महाराष्ट्र में शनि और साईं की पूजा होने के कारण ही अकाल की स्थिति पैदा हो गई है.
शंकराचार्य ने कहा कि महिलाओं को शनि और साईं की पूजा न कर उनका विरोध करना चाहिए.
स्वामी स्वरूपानंद इससे पहले भी साईं पूजा का विरोध कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने धर्म संसद भी बुलाई थी. शंकराचार्य का कहना है कि साईं हिंदू देवता नहीं हैं, इसलिए हिंदुओं को उनकी पूजा नहीं करनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)