Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदिर के लिए ट्रस्ट बन सकता है तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं? :पवार

मंदिर के लिए ट्रस्ट बन सकता है तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं? :पवार

शरद पवार ने पूछा कि अगर राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बना सकते हैं तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं ?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार
i
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार
(फोटो:पीटीआई)

advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है, शरद पवार ने पूछा कि अगर राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बना सकते हैं तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं?

एक जनसभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि,

आप अगर राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बना सकते हैं तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं? 

उन्होंने कहा कि देश तो सबका है और सभी के लिए है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार सभी वर्गों की, सभी मजहब की, सभी भाषा बोलने वालों की है, ये बात भूलकर सरकार ये मानती है की कुछ वर्गों के हितों की रक्षा करना ही हमारा फर्ज है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली औपचारिक बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास को अध्यक्ष नामित किया गया. पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को चेयरमैन नियुक्त किया गया. वहीं VHP नेता चंपत राय को महासचिव और गोविंद देव गिरी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष चुना गया.

बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक 15 दिन के बाद फिर अयोध्या में होगी. बैठक में तय किया गया है कि अयोध्या में एसबीआई बैंक में एक ज्वाइंट एकाउंट खोला जाएगा.

दिल्ली की चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म बी. शंकर अय्यर कंपनी, जो रंजीत नगर के नाम से रजिस्टर्ड है, को यह फैसला लेने का जिम्मा सौंपा गया है कि चंदा किस रूप में लिया जाए. यह भी तय किया गया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अयोध्या शाखा में एक ज्वाइंट अकाउंट खोला जाए जिन पर गोविंद मिश्र, चंपत राय और अनिल कुमार मिश्र तीनों के हस्ताक्षर हों.

मंदिर निर्माण कब शुरू होगा?

अब निर्माण समिति की बैठक में तय होगा कि निर्माण कब शुरू होगा. राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू किए जाने को लेकर नृत्यगोपाल दास ने कहा कि इस पर विचार अगली बैठक में होगा, लेकिन इतना जरूर कहा कि रामनवमी के दिन मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT