Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आदित्य ठाकरे बने पद्म अवॉर्ड कमेटी के अध्यक्ष, शरद पवार नाराज?

आदित्य ठाकरे बने पद्म अवॉर्ड कमेटी के अध्यक्ष, शरद पवार नाराज?

पवार का मानना है कि पद्म पुरस्कार कमेटी का अध्यक्ष या तो मुख्यमंत्री को होना चाहिए या फिर संकृतिक मंत्री को.

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
आदित्य ठाकरे
i
आदित्य ठाकरे
(फोटोः PTI)

advertisement

महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को पद्म पुरस्कार कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस फैसले से एनसीपी प्रमुख शरद पवार नाराज बताए जा रहे हैं. 2021 में दिए जाने वाले पद्म पुरस्कार की सिफरिश केंद्र सरकार को इस कमेटी के जरिए ही की जाती है. केंद्र ने सभी राज्यों से नामों की सिफारिश देने को कहा है.

कई लोगों के प्रस्ताव पद्म पुरस्कारों के लिए राज्य सरकारों के पास आते हैं और राज्य सरकार की कमेटी योग्य नामों पर विचार कर फाइनल नाम केंद्र के पास भेजती है. देश में कल, साहित्य, उद्योग, खेल, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों ने विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

सरकार द्वारा गठित कमेटी में आदित्य ठाकरे के अलावा कुल 9 लोग रहेंगे. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सवाल उठाया है कि आदित्य ठाकरे का अनुभव काफी कम है और हाल फिलहाल में उनपर कई आरोप भी लगे हैं. ऐसे वक्त में आदित्य को कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने से पवार हैरान हैं.

जानकारी के मुताबिक, पवार का मानना है कि पद्म पुरस्कार कमेटी का अध्यक्ष या तो मुख्यमंत्री को होना चाहिए या फिर संकृतिक मंत्री को. सूत्र बताते हैं कि पवार ने इस संबंध में सीएम ठाकरे के सामने भी अपनी बात रखी है.

विपक्ष ने भी उठाया सवाल

विपक्ष ने भी आदित्य ठाकरे को पद्म पुरस्कार कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर सवाल उठाए है. विधान परिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा कि मंत्री मंडल में कई अनुभवी नेता होने के बावजूद, आदित्य ठाकरे जैसे अनुभवहीन को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाना ठीक नहीं है.

वहीं, बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्वीट कर आदित्य ठाकरे की नियुक्ति पर तंज कसा है. नितेश ने ट्वीट में लिखा, "आदित्य ठाकरे के पद्म पुरस्कार कमेटी के अध्यक्ष बने हैं, उमीद करता हूं कि डिनो एम को जल्द पद्म अवॉर्ड न मिल जाए. आखिरकार उन्होंने नाइट लाइफ गैंग में इतना योगदान जो दिया है."

विवादों में आदित्य ठाकरे

हाल ही में, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सोशल मीडिया में आदित्य ठाकरे को लेकर सवाल उठे थे. इसके बाद, ठाकरे ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनपर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. विपक्ष पर बरसते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि विपक्षी दल गंदी राजनीति पर उतर आए हैं और ऐसे आरोपों पर ठाकरे परिवार खामोश बैठने वाला नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT