advertisement
पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी और मोर्टार दागे जाने की खबर आ रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स कल रात से ही जम्मू के कठुआ इलाके में गोलीबारी कर रहे हैं. सांबा और हीरानगर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया.
सुबह के 5 बजे तक पाकिस्तान की तरफ से ये हमला जारी रहा.
बीएसएफ की तरफ से बयान में कहा गया है कि आस पास में रह रहे लोगों मे से एक बच्ची को थोड़ी चोटें आयी हैं, किसी भी बीएसएफ के जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि एक पाकिस्तानी रेंजर की भी मौत हुई है और कुछ घायल हैं. भारी हमले के बीच में घायल हुई पाकिस्तानी सेना भाग खड़ी हुई है.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को ‘एक शांतिप्रिय देश करार दिया है. शरीफ ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सीजफायर का उल्लंघन जारी रहा तो पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, एक बयान में शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने ‘‘अधिकतम धैर्य'' रखा है और स्पष्ट रुप से कहा कि सीजफायर उल्लंघन जारी रहने पर उसकी सजा दिए बिना नहीं छोड़ा जाएगा.
DND फ्लाईवे बनाने वाली कंपनी NTBCL इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. वहीं करीब 5 हजार पास होल्डर भी सुप्रीम कोर्ट से आदेश का इंतजार करेंगे कि NTBCL को जमा किए रुपये उन्हें कब वापस मिलेंगे.
NTBCL का पास होल्डरों को पैसे वापस करने पर कहना है कि कंपनी अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करेगी. अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया जाता है तो रुपये वापस नहीं किए जाएगें. और अगर DND फ्री करने का आदेश जारी रहेगा तब कंपनी रुपये लौटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार नोएडा दिल्ली फ्लाईवे फ्री करने का आदेश दिया था और कहा था कि कंपनी लागत से पांच गुना ज्यादा वसूल चुकी है.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को 'आतंकवादी' करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में हुए बम विस्फोटों में भी संलिप्त रहा है.
अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव लंबित है, लेकिन चीन इसमें यह दावा करते हुए अड़चन डाल रहा कि उसे आतंकवादी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है.
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं पाली. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के ‘‘अनुशासित सिपाही'' बने रहेंगे.
यूपी कैबिनेट से हालही में बर्खास्त किए गए शिवपाल ने कहा, ‘‘ मैंने कभी नहीं चाहा कि मैं मुख्यमंत्री बनूं. अगर मैं चाहता तो मैं 2003 में ही बन गया होता. लेकिन मैंने मुलायम सिंह यादव का समर्थन किया था और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.'' शिवपाल ने कहा कि सपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष भले ही रहूं या न रहूं लेकिन नेताजी (मुलायम) का एक अनुशासित सिपाही बना रहूंगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)