advertisement
शशि थरूर अक्सर बिन बुलाई मुसीबत ले लेते हैं. उन्होंने फिर वही किया और फिर ट्विटर से लेकर हर फोरम पर उनकी जो खिंचाई हुई कि पूछिए मत. शाम तक थरूर ने बिना शर्त माफी मांग ली.
भारत की मानुषी शिल्लर को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला और शशि थरूर को राष्ट्रीय महिला आयोग का समन मिल गया. आयोग ने कहा है कि थरूर को उनके सामने पेश होकर सफाई देनी होगी.
मानुषी शिल्लर 17 सालों में पहली बार मिस वर्ल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी. थरूर ने अपने ट्वीट में उन्हें बधाई तो दी लेकिन उसके साथ नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में खुद घिर गए.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि थरूर ट्वीट की भाषा अपमानजनक है. उन्हें आयोग के सामने पेश होने के लिए समन भेजा जाएगा. हालांकि, थरूर ने चौतरफा आलोचना के बाद माफी मांग ली.
एनसीडब्ल्यू ने ट्वीट किया, “राष्ट्रीय महिला आयोग शशि थरूर को आयोग के सामने हाजिर होने के लिए सम्मन भेजेगा. उन्होंने देश के लिए गर्व, मानुषी शिल्लर केे लिए अपमानजनक ट्वीट का इस्तेमाल किया है. मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर मानुषी देश के लिए नाम और सम्मान लाई हैं.”
उनकी इस खिताबी जीत को संदर्भ बनाकर शशि थरूर ने एक ट्वीट में कहा था, " नोटबंदी में कितनी बड़ी गलती हुई है. ये बीजेपी को समझना चाहिए कि भारत की नकदी दुनिया में श्रेष्ठ है, देखिए, हमारे चिल्लर तक को मिस वर्ल्ड का खिताब मिल गया."
उनकी ये बात बहुत लोगों को अच्छी नहीं लगी. एक ट्विटर यूजर ने लिखा-"श्रीमान थरूर शर्म कीजिए. आपने हरियाणवी उपनाम शिल्लर का अपमान किया है और इसे मजाक के साथ जोड़ा है." दूसरे ट्विटर यूजर्स ने लिखा-"ये बिल्कुल मजाक की बात नहीं है. किसी के उपनाम का मजाक बनाने की अपेक्षा हम आपसे नहीं करते हैं..निराशाजनक."
इसपर थरूर ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए से लोगों से शांत होने का आग्रह किया. थरूर ने कहा, "आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, उनसे माफी. बेशक इसमें प्रतिभावान मानुषी को अपमानित करने की मंशा नहीं थी. मैंने उसकी तारीफ अलग से की है. कृपया शांत हो जाइए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)