Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019थरूर को ‘प्राइड परेड’ में मिला शादी का प्रस्ताव, दिया ये जवाब...

थरूर को ‘प्राइड परेड’ में मिला शादी का प्रस्ताव, दिया ये जवाब...

‘प्राइड परेड’ में मिला शादी का प्रस्ताव, थरूर ने दिया दिल जीतने वाला रिप्लाई

द क्विंट
भारत
Updated:
‘प्राइड परेड’ में मिला शादी का प्रस्ताव, थरूर ने दिया दिल जीतने वाला रिप्लाई
i
‘प्राइड परेड’ में मिला शादी का प्रस्ताव, थरूर ने दिया दिल जीतने वाला रिप्लाई
(फोटो: Altered by THE QUINT/Twitter)

advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में 12 नवंबर को एलजीबीटीक्यूआई समुदाय ने ‘प्राइड परेड’ का आयोजन किया था. इस परेड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के लिए शादी का प्रस्ताव भी आया.

जी हां! और ये पेशकश उनके सामने किसी महिला या युवती ने नहीं रखी थी, बल्कि एक समलैंगिक ने रखी थी. परेड के दौरान उसने हाथ में एक चार्ट पेपर ले रखा था, जिस पर लिखा था- शशि थरूर मुझसे शादी कर लीजिए (Shashi Tharoor, Marry Me).

ट्विटर पर ‘गेलैक्सी’ नाम की वेब मैग्जीन ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “मिस्टर शशि थरूर आपको ये जरूर देखना चाहिए. आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.”

थरूर भी इसे नजरअंदाज नहीं कर पाए और उन्होंने इस पर ट्वीट करते हुए जवाब दिया, “हा-हा! अगर वे सिर्फ तिरुवनंतपुरम में वोट देने के लिए रजिस्टर्ड होते, तो ये और भी बेहतर होता.”

हालांकि इंस्टाग्राम पर ये फोटो 13 नवंबर को ही डाला गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर थरूर के इस जवाब को खूब पसंद किया गया. लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की और उन्हें अगला पीएम बनने के लिए कह दिया.

देखिए यूजर्स ने इस पर क्या राय दी-

हालांकि कुछ यूजर्स ने शशि थरूर पर निशाना भी साधा. एक ने कहा कि- एक सलाह मानो, उनके (शशि थरूर) के साथ होटल रूम में मत जाना.

इस पर शादी का प्रस्ताव रखने वाले ने खुद जवाब देते हुए कहा- इस फोटो में मैं हूं. सलाह के लिए शुक्रिया, लेकिन इसकी जरूरत नहीं. इसकी जगह तुम किताब पढ़ लो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Nov 2017,06:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT