Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगालःउपचुनाव नतीजों पर 'शत्रु' बोले-न्याय हुआ, बीजेपी ने कहा- हिंसा नहीं रुकेगी

बंगालःउपचुनाव नतीजों पर 'शत्रु' बोले-न्याय हुआ, बीजेपी ने कहा- हिंसा नहीं रुकेगी

जो हमारे साथ ज्यादतियां हुई,पहले भी EVM का कई जगह खेला होता था, लेकिन इस बार निष्पक्ष चुनाव हुए हैं-शत्रुघ्न सिन्हा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो</p></div>
i

शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो

फोटो- क्विंट

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengals By-Elections) में हुए उपचुनाव के नतीजे ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में रहे. आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग 2 लाख वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी जीत हासिल कर ली है.

आसनसोल से टीएमसी के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, "जो हमारे साथ ज्यादतियां हुई हैं, पहले भी EVM का कई जगह खेला होता था, लेकिन इस बार बिना किसी भय के निष्पक्ष चुनाव हुए हैं. ये जीत ममता बनर्जी की है, ये जीत कार्यकर्ताओं और आसनसोल की जनता की है.

बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने हार को स्वाकार करते हुए कहा, "जरूर कुछ कमी रह गई इसलिए ये परिणाम आ रहे हैं, लेकिन हम इस कमी को सुधारेंगे. ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करेंगे. हिंसा तो अभी भी होगी क्योंकि तृणमूल का मतलब है ही हिंसा. शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई देती हूं."

बालीगंज जीत दर्ज करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया, "थैंक्यू बालीगंज, थैंक्यू आसनसोल, मैं आश्वस्त था कि न्याय होगा और आसनसोल से अगला सांसद तृणमूल कांग्रेस से होगा. अब मैं डैशिंग और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं."

बाबुल सुप्रियो ने यह भी कहा कि, मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं. मुझे यह साबित करने की जरुरत नहीं. पहले मैंने बीजेपी के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा. 20,000 ज्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल की बढ़त पर एक ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की. साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, "हम इसे अपने मां-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं. हम पर फिर से भरोसा करने के लिए मतदाताओं को सलाम."

वहीं तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया कि, "आज के उपचुनाव परिणामों में ध्यान देने वाली बात ये है कि, बीजेपी सभी उपचुनावों में हार गई और वह भी भारी अंतर से. अगर वह जीत जाती तो यह मोदी की निजी जीत होती. तो आज किसका नुकसान हुआ है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT