advertisement
पश्चिम बंगाल (West Bengals By-Elections) में हुए उपचुनाव के नतीजे ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में रहे. आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग 2 लाख वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी जीत हासिल कर ली है.
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने हार को स्वाकार करते हुए कहा, "जरूर कुछ कमी रह गई इसलिए ये परिणाम आ रहे हैं, लेकिन हम इस कमी को सुधारेंगे. ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करेंगे. हिंसा तो अभी भी होगी क्योंकि तृणमूल का मतलब है ही हिंसा. शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई देती हूं."
बालीगंज जीत दर्ज करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया, "थैंक्यू बालीगंज, थैंक्यू आसनसोल, मैं आश्वस्त था कि न्याय होगा और आसनसोल से अगला सांसद तृणमूल कांग्रेस से होगा. अब मैं डैशिंग और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं."
बाबुल सुप्रियो ने यह भी कहा कि, मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं. मुझे यह साबित करने की जरुरत नहीं. पहले मैंने बीजेपी के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा. 20,000 ज्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल की बढ़त पर एक ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की. साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, "हम इसे अपने मां-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं. हम पर फिर से भरोसा करने के लिए मतदाताओं को सलाम."
वहीं तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया कि, "आज के उपचुनाव परिणामों में ध्यान देने वाली बात ये है कि, बीजेपी सभी उपचुनावों में हार गई और वह भी भारी अंतर से. अगर वह जीत जाती तो यह मोदी की निजी जीत होती. तो आज किसका नुकसान हुआ है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)