Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पिता बोले-शेहला रशीद एंटी नेशनल, बेटी ने घरेलू हिंसा का लगाया आरोप

पिता बोले-शेहला रशीद एंटी नेशनल, बेटी ने घरेलू हिंसा का लगाया आरोप

जब शेहला ने 2017 में कश्मीर की राजनीति में कदम रखा तब मैं हैरान था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राजनीतिक कार्यकर्ता शेहला राशिद
i
राजनीतिक कार्यकर्ता शेहला राशिद
(फोटोः PTI)

advertisement

जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के पिता ने उनपर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद अब शेहला ने भी पिता के आरोपों पर अपना बयान जारी किया है. शेहला रशीद ने पिता के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि उसके पिता पत्नी के साथ मार-पीट करने वालों में से हैं और जब उन लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उसके पिता ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.

शेहला ने ट्वीट कर कहा,

“आपमें से बहुत से लोगों ने मेरे जैविक पिता का वो वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे और मेरी मां और बहन के खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. सीधे शब्दों में कहें तो वह अपनी पत्नी को पीटने वाले शख्स हैं और एक गाली देने वाले, अपवित्र आदमी है. हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है.”

शहला ने कहा, "यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है, क्योंकि यह तब से चल रहा है जब से मैं होश में आई हूं."

शेहला ने कहा, "यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है, क्योंकि यह तब से चल रहा है जब से मैं होश में आई हूं."

‘हालांकि यह पारिवारिक मसला है लेकिन हम पर लगाए गए आरोप बहुत गंभीर हैं. असलियत तो यह है कि मेरी मां, बहन और मैंने अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. 17 नवंबर 2020 से उनके हमारे घर में घुसने से रोक लगा दी गई है. आप सभी से निवेदन है कि उनकी बातों को गंभीरता से न लें.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेहला ने कोर्ट के ऑर्डर की एक कॉपी भी ट्वीट किया है साथ ही 2005 के एक दस्तावेज भी जिसमें एक स्थानीय कल्याण समुदाय ने उनके पिता से मिलने का अनुरोध किया था, क्योंकि उन्हें परिवार के सदस्यों के साथ अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने, धमकी देने, दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली थी.

शेहला के पिता का आरोप, 3 करोड़ रुपए लिए

शेहला के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने बेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जम्मू-कश्मीर डीजीपी को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है. लेटर में उन्होंने अपनी बेटियों शेहला राशीद, अस्मा और पत्नी जुबैदा शोरा से खुद की जान को खतरा बताया है. डीजीपी को 3 पन्ने के लेटर में अब्दुल रशिद ने लिखा है,

जब शेहला ने 2017 में कश्मीर की राजनीति में कदम रखा तब मैं हैरान था. यूएपीए के तहत गिरफ्तार होने से दो महीने पहले जहूर वटाली और पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर ने मुझे बुलाया था. वे लोग नई पार्टी बनाने जा रहे थे और उसमें उनकी बेटी को जोड़ने का ऑफर दिया. उन्होंने बैठक के दौरान तीन करोड़ रुपये ऑफर किए. मुझे लगा कि यह पैसा अवैध जरिए से आ रहा है, तो मैंने न उस पैसे को लिया और बेटी को भी ऐसी किसी भी गतिविधियों में शामिल नहीं होने के लिए कहा. लेकिन इसके बाद शहला जम्मी कश्मीर पीपूल्स मूवमेंट के साथ जुड़ गई. जब हमने शेहला को मना किया तो उसने कहा कि वह इस मामले में चुप रहें.

पिता ने ये भी आरोप लगाए हैं कि पैसे ले लिए गए हैं. इन पैसों को जहां पहुंचाना था वहां भेज दिए गए हैं.

शेहला के पिता ने पत्र में आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि इन सबके बाद उन्हें परेशान किया जाने लगा. जब उन्होंने इन सब चीजों के लिए मना किया तो उन्हें धमकियां दी जाने लगीं. अब उन्हें अपनी जान को खतरा है. क्योंकि उनकी बेटी देशद्रोही लोगों के साथ जुड़ गई है.

शेहला के पिता ने पत्र में आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि इन सबके बाद उन्हें परेशान किया जाने लगा. जब उन्होंने इन सब चीजों के लिए मना किया तो उन्हें धमकियां दी जाने लगीं. अब उन्हें अपनी जान को खतरा है. क्योंकि उनकी बेटी देशद्रोही लोगों के साथ जुड़ गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Dec 2020,10:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT