मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेहला राशिद ने छोड़ी चुनावी सियासत, बोलीं-कश्मीर में चुनाव दिखावा

शेहला राशिद ने छोड़ी चुनावी सियासत, बोलीं-कश्मीर में चुनाव दिखावा

शेहला राशिद ने कहा है कि वो एक्टिविस्ट बनी रहेंगी और अनन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
शेहला राशिद ने कहा है कि वो एक्टिविस्ट बनी रहेंगी
i
शेहला राशिद ने कहा है कि वो एक्टिविस्ट बनी रहेंगी
(फोटो: PTI)

advertisement

जेएनयू की पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने चुनावी राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है. शेहला ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि कश्मीर में लॉकडाउन के बीच सरकार के ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) चुनाव करवाने के फैसले ने उन्हें राजनीति छोड़ने को मजबूर कर दिया है. बीडीसी चुनाव को दिखावा बताते हुए शेहला ने कहा, पिछले दो महीने से कश्मीर के लोग बंदिश झेल रहे हैं और सरकार चुनाव करा रही है ताकि दुनिया को दिखा सके कि घाटी में सब नॉर्मल है.

शेहला राशिद ने कहा कि ऐसे में, इसके खिलाफ बोलना और चुनावी राजनीति पर अपना स्टैंड रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है.

‘कश्मीर में लॉकडाउन को खत्म करने के लिए भारत सरकार पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के मद्देनजर, केंद्र सरकार अब चुनाव का दिखावा कर रही है, ताकि दुनिया को दिखा सके कि भारत आज भी लोकतंत्र है. जो चल रहा है वो लोकतंत्र नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की हत्या है. ये कश्मीर में कठपुतली नेताओं को बिठाने का प्लान है.’
शेहला राशिद

शेहला ने अपने बयान में भारत सरकार पर कश्मीर में बच्चों को अगवा करने का भी आरोप लगाया.

जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को बीडीसी चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. चुनाव का परिणाम भी इसी दिन जारी किया जाएगा.

शेहला राशिद ने कहा कि वो इसलिए राजनीति में आईं थीं क्योंकि उनका मानना था कि ‘जस्टिस और अच्छा प्रशासन संभव है, और जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा के मुताबिक कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भी काम करना है.’ शेहला ने लिखा कि ये सब मुमकिन था, अगर भारत सरकार कानून का सम्मान करती.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेहला राशिद ने कहा कि वो एक्टिविस्ट बनी रहेंगी और अनन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.

‘कश्मीर को विशेष राज्य और पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाने और दो हिस्सों में बांटने के खिलाफ मैं अपनी एनर्जी लगाती रहूंगी, सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालती रहूंगी’
शेहला राशिद

शेहला राशिद पर पिछले महीने दिल्ली में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था. शेहला पर जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में फर्जी खबरें फैलाने का आरोप है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कहा कि तीन सितंबर को FIR दर्ज किया गया और शेहला की गिरफ्तारी की मांग करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील आलोक श्रीवास्तव की शिकायत पर एक आपराधिक शिकायत के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Oct 2019,05:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT