Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पानी टैंकर घोटाला: केजरीवाल और शीला दीक्षित के खिलाफ FIR दर्ज

पानी टैंकर घोटाला: केजरीवाल और शीला दीक्षित के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे बताया मोदी की साजिश, तलमिलाकर किया पीएम को चैलेंज

प्रशांत चाहल
भारत
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ पानी टैंकर घोटाले के संबंध में एक FIR दर्ज की.

सोमवार को कराई गई इस FIR की जानकारी एसीबी प्रमुख एम. के. मीना ने दी. एसीबी के अनुसार, अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ की जा सकती है.

FIR की जानकारी मिलते ही सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए इस पर रिएक्शन दिया और कहा कि वे ऐसी शिकायतों से नहीं डरते. साथ ही केजरीवाल ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी की उनके खिलाफ एक और साजिश बताया.

तिलमिलाए केजरीवाल और बोले...

फिर पीएम मोदी को दिया खुला चैलेंज

आपको बता दें कि यह FIR बीजेपी नेता की ओर से उस वक्त कराई गई है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के ही सांसद महेश गिरी पर एनडीएमसी के आला अफसर एमएम खान मर्डर केस में संदिग्‍ध भूमिका निभाने आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने एंटी करप्शन ब्यूरो को 400 करोड़ के टैंकर घोटाले की जांच करने का आदेश दिए थे. इस घोटाले में शीला दीक्षित आरोपी हैं क्योंकि जिस समय पानी सप्लाई के लिए यह टैंकर किराए पर लिए गए थे, उस समय दीक्षित सीएम के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की अध्यक्ष भी थीं.

अरविंद केजरीवाल ने ही पानी टैंकर घोटाले को तूल देकर इस मामले में शीला दीक्षित के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल और प्रधानमंत्री के यहां शिकायत दायर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT