Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्लैकलिस्ट हुआ मारपीट करने वाला शिवसेना सांसद

दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्लैकलिस्ट हुआ मारपीट करने वाला शिवसेना सांसद

गायकवाड ने कहा, “हां, मैंने उसको मारा था, क्योंकि उसने बदतमीजी की थी.”

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: फेसबुक/Ravindra Gaikwad)
i
(फोटो: फेसबुक/Ravindra Gaikwad)
null

advertisement

एयर इंडिया के स्टाफ से मारपीट करने के मामले पर शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया और पीड़ित कर्मचारी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले पर दिल्ली एयरपोर्ट के मैनेजर ने कहा है कि एयर इंडिया के कर्मचारियों में इस घटना को लेकर गुस्सा है, जिस कारण सांसद को दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.

आपको बता दें कि फ्लाइट में सीट को लेकर हुए विवाद में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड ने एक कर्मचारी को चप्पल से मारा.

सांसद ने इस शर्मनाक घटना को कबूल भी किया है. गायकवाड़ का कहना है- “हां, मैंने उसको मारा था, क्योंकि उसने बदतमीजी की थी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिविल एविशन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने इस घटना की निंदा की है. जयंत ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरोपी सांसद गायकवाड ने भी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और सिविल एवियशन मंत्री अशोक गणपति राजू को चिट्ठी लिखकर एयर इंडिया के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है.


बता दें कि रवींद्र गायकवाड महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद हैं. गायकवाड़ दो बार विधायक भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें- केरल: महिला दिवस पर शिवसेना ने प्रेमी जोड़ों से की गुंडागर्दी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Mar 2017,03:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT