Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मुलायम सिंह,अखिलेश के साथ हैं तो भी मैं पीछे नहीं देखूंगा- शिवपाल

मुलायम सिंह,अखिलेश के साथ हैं तो भी मैं पीछे नहीं देखूंगा- शिवपाल

शिवपाल ने कहा मुलायम सिंह यादव के कहने पर ही उन्होंने अलग पार्टी का गठन किया था,

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मुलायम सिंह,अखिलेश के साथ हैं तो भी मैं पीछे नहीं देखूंगा- शिवपाल
i
मुलायम सिंह,अखिलेश के साथ हैं तो भी मैं पीछे नहीं देखूंगा- शिवपाल
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) बनाने वाले पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का नया बयान सामने आया है. उनका कहना है कि नई पार्टी का गठन उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कहने पर ही किया था. शिवपाल ने कहा है कि अगर अब मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव के साथ भी हैं तो भी वो वापसी नहीं करेंगे.

मुलायम के ही कहने पर ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनायी थी. लेकिन मुलायम आज भी अखिलेश के साथ क्यों खड़े हैं, इसका जवाब वह ही दे सकते हैं. हालांकि, इतना तय है कि अब मैं वापस नहीं जाऊंगा. मेरी पूरी कोशिश डाक्टर राम मनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह और गांधीवादी लोगों को एकजुट करके पार्टी को मजबूत करने की है.
शिवपाल यादव, प्रसपा, प्रमुख

क्या मुलायम ने शिवपाल के साथ धोखा किया?

शिवपाल यादव से पूछा गया कि समाजवादी संस्थापक मुलायम इन दिनों उन्हें छोड़कर अखिलेश के कार्यक्रमों में शिरकत करने लगे हैं. क्या मुलायम ने उनके साथ धोखा किया है? इस पर शिवपाल ने कहा कि उन्होंने मुलायम का हमेशा सम्मान किया और उनकी हर बात मानी. मुलायम की बात को तवज्जो नहीं देने के कारण ही सपा में विघटन हुआ. इसी कारण सपा की दोबारा सरकार नहीं बनी. नहीं तो अखिलेश फिर मुख्यमंत्री बनते.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें पिछली नवम्बर में मुलायम अपने जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए थे. इसके अलावा शनिवार को भी उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम में अखिलेश के साथ मंच साझा किया था.

शिवपाल ने अक्टूबर 2018 में बनायी थी नई पार्टी

तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश और शिवपाल के बीच वर्ष 2016 में पार्टी और सत्ता को लेकर हुए संघर्ष के दौरान मुलायम शिवपाल के साथ खड़े नजर आये थे. उसके बाद मुलायम ने लम्बे वक्त तक कई अहम मौकों पर अखिलेश के साथ पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी. शिवपाल ने सपा से अलग होकर अक्टूबर 2018 में नयी पार्टी बना ली थी.

शिवपाल ने भविष्य में बीजेपी से गठबंधन से इंकार करते हुए दावा किया कि बीजेपी की तरफ से तालमेल को लेकर कई बार बातचीत की गयी, लेकिन उन्होंने उससे किसी भी तरह के गठबंधन से इंकार कर दिया था. हालांकि, सपा के साथ उनके पार्टी के विलय की चर्चा सुर्खियों में रहती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT