advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने बुधवार को मंदसौर जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री वहां पीड़ित परिवारों और अन्य किसानों से मिलेंगे. उनका उन गांवों में भी जाने का कार्यक्रम है, जिन गांवों के किसान पुलिस की कार्रवाई का शिकार बने.
बता दें कि किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद मध्य प्रदेश में शांति बहाली और किसानों से उनकी मांगों पर चर्चा के लिए शिवराज सिंह चौहान उपवास पर भी बैठे थे. लेकिन दो दिन उपवास के बाद अपने ही पार्टी के नेताओं के आग्रह पर उन्होंने उपवास तोड़ दिया.
दूसरी ओर, किसानों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस बुधवार से भोपाल के टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू करने जा रही है. इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं.
राज्य में किसान आंदोलन के दौरान 6 जून को हिंसा के बीच मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी से 5 और लाठीचार्ज में 1, मतलब कुल 6 किसानों की मौत हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)