Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'चेहरा बेनकाब' : आर्यन खान केस पर HC के फैसले को लेकर शिवसेना का NCB पर निशाना

'चेहरा बेनकाब' : आर्यन खान केस पर HC के फैसले को लेकर शिवसेना का NCB पर निशाना

शिवसेना ने नवाब मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि उनके खुलासे के चलते पूरी साजिश सामने आई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सामना में शिवसेना ने NCB पर साधा निशाना</p></div>
i

सामना में शिवसेना ने NCB पर साधा निशाना

(फोटो: PTI)

advertisement

मुंबई क्रूज ड्रगस पार्टी मामले में एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को मिली जमानत को लेकर शिवसेना ने अपने संपादकीय सामना में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर जमकर निशाना साधा है. सामना संपादकीय में शिवसेना ने आर्यन खान मामले में शामिल अधिकारियों पर फिरौती की साजिश के तहत गिरफ्तार करने की मांग की है.

शिवसेना ने NCP नेता और मंत्री नवाब मलिक की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके खुलासे के चलते पूरी साजिश सामने आई और NCB के झूठे चहरे से नकाब उतर गया.

संपादकीय में शिवसेना ने मुंबई के NCB दफ्तर को बंद कर सभी अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने की बात कही है.

'आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं'

सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है, "केंद्रीय जांच एजेंसियां जो खेल महाराष्ट्र में खेल रही हैं, उसकी पोल-खोल रोज हो रही है. मुंबई हाईकोर्ट ने अपने निरीक्षण में पाया है कि आर्यन खान के विरोध में नशीला पदार्थ रखने या सेवन करने का कोई सबूत नहीं मिला है. हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि क्रूज पार्टी मामले में आर्यन खान के मोबाइल चैट में भी साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है. इसका मतलब ये हुआ कि NCB की टोली ने ये सब ताने-बाने बुने और आर्यन खान सहित दूसरे बच्चों को जेल में डाल दिया था. आर्यन के विरोध में NCB के आरोपों में तथ्य नहीं है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'NCB अधिकारियों की हो गिरफ्तारी'

NCB अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सामना में लिखा है, "मुंबई हाईकोर्ट का निरीक्षण ऐसा है तो इन बच्चों को उलझाकर फिरौती वसूलने का प्रयास करनेवाले सभी अधिकारियों की गिरफ्तारी होनी ही चाहिए. NCB की विवादित झूठी कार्रवाइयों के नए सबूत रोज सामने आ रहे हैं और इसके कारण केंद्रीय जांच एजेंसी की प्रतिष्ठा धूमिल हो गयी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो महाराष्ट्र में झूठे अपराध दर्ज करके फिरौती, गाड़ी-घोड़ा वसूलनेवाली टोली बन गया था. भारतीय जनता पार्टी के लोग इस टोली द्वारा की जा रही फिरौती का समर्थन कर रहे थे."

"आर्यन मामले में NCB की इतनी दुर्दशा हुई है कि मुंबई का दफ्तर बंद करके इस टोली को अवकाश पर भेज देना चाहिए. पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र पुलिस ने बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों का जखीरा जब्त किया, लेकिन पाव ग्राम, आधा ग्राम चरस पकड़ने वाली नेशनल एंटी-नारकोटिक्स एजेंसी की टोली को ये छोटा काम शोभा नहीं देता. कल ये लोग मुंबई-महाराष्ट्र की पान की दुकान और पान की टपरियों पर छापा मारकर तंबाकू, सुपारी, सौंफ जैसी वस्तुओं को चरस-गांजा बताकर मुक्त हो जाएंगे."
सामना में शिवसेना

'नवाब मलिक ने अच्छा काम किया'

नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े और NCB को निशाने पर लिए हुए हैं. मलिक ने वानखेड़े को लेकर कुछ खुलासे करने का भी दावा किया है. सामना में शिवसेना ने कहा, "NCB की टोली के कारनामों को सबूत के साथ सामने लाकर मंत्री नवाब मलिक ने अच्छा काम किया और महाराष्ट्र पर बहुत बड़ा उपकार हुआ. खुद मलिक के दामाद पर इसी गिरोह ने झूठे अपराध दर्ज करके फिरौती वसूलने का प्रयास किया. फिल्मस्टार, उनके बच्चों, व्यापारी, राजनीतिज्ञों के सगे-संबंधियों को ऐसे मामले में फंसाकर फिरौती वसूलने वाली केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ महाराष्ट्र में आक्रोश पैदा हो गया है. शरद पवार ने ये कहते हुए फटकार लगाई है कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जेल में रहने की हर दिन की कीमत चुकानी पड़ेगी."

शिवसेना ने सामना में कहा कि आर्यन खान मामले में फिरौती का मामला हैरान करने वाला है. शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में डेरा डालकर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे उद्योग में बड़ी साजिश नजर आ रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Nov 2021,09:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT