advertisement
अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाली पत्रकार शोभा डे एक बार फिर से अपने बयान को लेकर विवाद में फंस गईं हैं. शोभा डे ने सोमवार को ओलंपिक में अपने लक्ष्य से चूक रहे इंडियन एथलीट्स पर उनकी नाकामयाबी को लेकर निशाना साधा.
शोभा ने ट्विटर पर लिखा, “गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक: रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आ जाओ. कैसे पैसे और अवसर की बर्बादी.”
शोभा डे के ट्वीट पर इंडियन एथलीट्स ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. सोमवार को रियो ओलंपिक में अपने लक्ष्य से चूके इंडिया के स्टार शूटर अभिनव बिंद्रा ने शोभा डे के ट्वीट को अनुचित बताते हुए कहा, “आपको अपने खिलाड़ियों पर गर्व होना चाहिए.”
इंडिया की बेडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने शोभा डे के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “परिस्थितियां बदल भी सकती हैं अगर आप जैसे लोगों के व्यवहार में भी बदलाव हो तो.”
ट्विटर यूजर निशांत गंभीर ने शोभा डे पर निशाना साधते हुए लिखा, “अगर ओलंपिक में बच्चों को डराने का भी कोई खेल होता तो शोभा डे को गोल्ड मिलता.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)