advertisement
रोहतक में एक जनसभा के दौरान एक व्यक्ति ने आमआदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंक दिया. हालांकि जूता केजरीवाल को नहीं लगा. केजरीवाल ने जूता फिकवाने का आरोप बीजेपी पर लगाया. केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा,
केजरीवाल पर पहले भी इस तरह के हमले हुए हैं. 9 अप्रैल 2016 को एक प्रेस कांफ्रेंस में वेद प्रकाश नाम के आदमी ने केजरीवाल पर जूता और सीडी फेंकी थी.
पिछले साल ही एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री के ऊपर भावना नाम की महिला ने स्याही भी फेंकी थी. उससे पहले एक रैली के दौरान एक अॉटो ड्राइवर ने भी केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)