BJP प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर फेंका गया जूता

मौके पर मौजूद लोगों ने जूता फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(GIF: क्विंट हिंदी)
i
null
(GIF: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक शख्स ने बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंक दिया. राव गुरुवार को भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह को पार्टी की उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई. हालांकि राव को यह जूता लगा नहीं, वह इससे बाल-बाल बच गए.

इस घटना को जीवीएल नरसिम्हा राव ने 'कांग्रेस से प्रभावित' व्यक्ति की 'निंदनीय' हरकत बताया है. घटना के वक्त राव के साथ बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. जूता फेंकने वाले शख्स को पकड़कर तुरंत ही बीजेपी मुख्यालय के मीडिया रूम से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी सस्पेंड कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Apr 2019,02:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT