‘जिन्ना हाउस’ के लिए सम्मान दिखाए भारत: पाकिस्तान

बीजेपी के विधायक मंगल प्रभात ने ‘जिन्ना हाउस’ को तोड़ने और उसकी जगह सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कराने की मांग की है

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो: पीटीआई)
i
(फोटो: पीटीआई)
null

advertisement

पाकिस्तान ने मुंबई के जिन्ना हाउस की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. जिन्ना हाउस को ढहाए जाने की बीजेपी विधायक की मांग से पाकिस्तान परेशान दिख रहा है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत को मोहम्मद अली जिन्ना के इस घर के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी के विधायक मंगल प्रभात लोढा ने ‘जिन्ना हाउस' को तोड़ने और उसकी जगह सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कराने की मांग की है.

ऐसे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि जिन्ना हाउस मामले पर भारत सरकार के सामने बात रख दी गई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस भवन के महत्व को समझना चाहिए और इसके प्रति सम्मान दिखाना चाहिए. जकारिया ने यह भी कहा कि पाकिस्तान कई बार जिन्ना हाउस पर मालिकाना हक लेने का इरादा जता चुका है.

लोढ़ा ने क्या कहा था ?

विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा था-

दक्षिणी मुंबई में जिन्ना का आवास वो जगह है जहां से बंटवारे की साजिश रची गई. जिन्ना हाउस बंटवारे का प्रतीक है. इस ढांचे को गिराया जाना चाहिए.

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना आजादी के पहले इसी घर में रहा करते थे. ये घर दक्षिणी मुंबई के मालाबार हिल इलाके में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT