Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sidharth-Kiara ने शेयर की संगीत सेरेमनी तस्वीरें, लिखा-कुछ खास है

Sidharth-Kiara ने शेयर की संगीत सेरेमनी तस्वीरें, लिखा-कुछ खास है

Sidharth-Kiara Sangeet Pics:कियारा-सिद्धार्थ ने प्यारा सा कैप्शन दिया-उस रात के बारे में कुछ..वास्तव में कुछ खास है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी  </p></div>
i

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

(फोटोःइंस्टाग्राम)

advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी को कई दिन हो गए हैं, लेकिन कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये कपल 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर के 'सूर्यगढ़ पैलेस' में सात फेरे लिए थे. उनके ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. न्यूली मैरिड कपल भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी और उसके फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसी बीच कियारा और सिद्धार्थ ने संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी संगीत सेरेमनी से कुछ शानदार तस्वीरें साझा की हैं. कियारा ने संगीत नाइट के दौरान गोल्डन एम्बेलिश्ड लहंगा चुना था, जिसमें एक स्कैलप्ड बॉर्डर था.इसके साथ उन्होंने मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज पेयर किया था, कियारा ने डायमंड और रूबी नेकलेस, हाईलाइटेड चीकबोन्स और कर्ली ओपन हेयर से अपने लुक को पूरा किया था. वहीं सिद्धार्थ ब्लै​क कलर के कुर्ते में हैं. साथ ही उन्होंने मैचिंग रंग की कढ़ाई वाली जैकेट और सफेद पायजामा के साथ पेयर किया था.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस तस्वीर में रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहार रहे हैं.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस तस्वीर में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

इस तस्वीर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को डांस करते देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ कियारा-सिद्धार्थ ने प्यारा सा कैप्शन में लिखा -'उस रात के बारे में कुछ.. वास्तव में कुछ खास है.'

(फोटो: इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले कपल ने 14 फरवरी, 2023 को अपने इंस्टा हैंडल पर अपने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें  साझा की थीं. जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. हल्दी सेरेमनी के दौरान कियारा व्हाइट एंड येलो लहेंगे में हद हसीन लग रही थी. वहीं दूसरी तरफ येलो कुर्ते में सिद्धार्थ भी काफी हेंडसम लग रहे थे.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

ये तस्वीर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रिसेप्शन की है जब उन्होंने मुंबई में दिया बॉलीवुड हस्तियों को रिसेप्शन दिया था.

(फोटो: विरल भयानी)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ये तस्वीर दिल्ली एयरपोर्ट की है जब शादी के बाद पहली बार कियारा ससुराल आई थी. 

(फोटोः क्विंट हिंदी)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद पहली बार जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था.

(फोटो: विरल भयानी)

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे.

(फोटोःइंस्टाग्राम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT