Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201984 कमरे-आर्टिफिशियल लेक, सिद्धार्थ-कियारा की शादी जहां हो रही, वह अंदर से कैसा?

84 कमरे-आर्टिफिशियल लेक, सिद्धार्थ-कियारा की शादी जहां हो रही, वह अंदर से कैसा?

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: यहां एक रात का किराया करीब 24,000 से 76000 रुपये है.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर.</p></div>
i

सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी 6 फरवरी को जैसलमेर में होगी. शादी की रस्में तीन दिनों तक चलने वाली हैं. इस शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी के लिए जिस आलीशान महल को फाइनल किया है वो बेहद ही भव्य है. आइये जानते हैं इस पैलेस की भव्यता और एक दिन का किराया कितना है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लेंगे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

कपल ने सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर को अपनी शादी के लिए फाइनल किया है. जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल शहर से करीब 16 किमी. दूर सम रोड पर स्थित है. होटल को जयपुर निवासी एक व्यवसायी ने दिसंबर 2010 में बनाया था. 4 एकड़ के एरिया में फैला ये होटल जैसलमेर के पीले पत्थरों से बना है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

किले नुमा इमारत में खूबसूरत पत्थरों पर नक्काशी के साथ-साथ शानदार इंटीरियर भी है. होटल में राजस्थानी अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया जाता है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

इस पैलेस में 84 रूम, 92 बेडरूम, 2 बड़े गार्डन, एक आर्टिफिशियल लेक, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 5 बड़े विला, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स, हॉर्स राइडिंग, मिनी जू, ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए हैं. 

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर में 84 कमरे हैं. जो अलग-अलग तरह के हैं. इनमें फोर्ट रूम, पावेलियन रूम, हेरिटेज रूम, सिग्नेचर रूम, लग्जरी रूम, सूर्यगढ़ रूम, जैसलमेर हवेली और थार हवेली शामिल हैं.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

इस होटल के एक कमरे का एक रात का किराया 24,000 से 76000 रुपये के बीच होता है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस होटल में आने वाले मेहमानों को रेगिस्तान का अनुभव भी मिलता है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

होटल के कमरों में राजस्थानी शैली के साथ- साथ विंटेज चीजें मिलती हैं. यहां का फर्नीचर सागवान की लकड़ी से और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

यहां आने वाले को राजशाही ठाटबाट का एहसास होता है. मेहमानों के लिए अलग-अलग सुविधाए दी गई हैं. 

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

यहां हर शाम कल्चर नाइट होती है. दिन सूफी और एक दिन राजस्थानी लोक गीतों का कार्यक्रम होता है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

इस होटल को अब तक रीडर्स च्वॉइस अवॉर्ड, साल 2014 में कोंड नास्ट ट्रेवलर की बेस्ट बैंक्वेट होटल रनर अप, साल 2015 और 2016 में ट्रिप एडवाइजर ने देश की टॉप 10 होटल में से सूर्यगढ़ को ट्रैवलर ज्वॉइस अवाॅर्ड से नवाजा. साल 2015 में बुटीक होटल अवाॅर्ड में एशिया की बेस्ट बुटीक होटल का अवाॅर्ड, साल 2019 में ट्रैवल एंड लीजर का बेस्ट बुटीक होटल अवाॅर्ड, साल 2019 में बेस्ट रीजनल स्टैंड अलोन रेस्टोरेंट का अवाॅर्ड इंडियन रेस्टोरेंट कांग्रेस अवार्ड मिल चुका है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

ऐसे में अगर कोई यहां शादी का आयोजन करता है तो हर दिन का किराया करीब एक से दो करोड़ रुपए होता है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/suryagarh)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT