advertisement
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का प्रोडक्शन करने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को लगातार धमकियां मिल रही हैं. अदार पूनावाला ने विदेशी मीडिया संस्थान टाइम्स यूके को दिए इंटरव्यू में कहा कि वैक्सीन सप्लाई को लेकर वो भारी दबाव में हैं और उन्हें कई धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं. अदार पूनावाला भारत छोड़कर फिलहाल लंदन चले गए हैं और वो हाल में भारत नहीं लौटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि- 'वैक्सीन को लेकर सारा बोझ मेरे कंधों पर डाल दिया गया है लेकिन मैं इसे अकेला पूरा नहीं कर सकता हूं.'
देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन की मांग तेज हो गई है. कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है और वैक्सीन निर्माताओं पर प्रोडक्शन और सप्लाई बढ़ाने का भारी दबाव है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण कर रहा है.
अदार पूनावाला ने कहा कि देश में वैक्सीन की काफी कमी है और लोगों की हताशा को समझा जा सकता है. लेकिन वैक्सीन को लेकर धमकी भरे कॉल हैरान करने वाले हैं. हर कोई चाहता है कि उन्हें वैक्सीन पहले मिलनी चाहिए.
फिलहाल SII के सीईओ अदार पूनावाला लंदन में हैं. उन्होंने कहा कि 'लंदन में कुछ और समय तक रहूंगा क्योंकि ऐसी स्थिति में भारत नहीं लौटना चाहता हूं. वैक्सीन को लेकर सारा बोझ मेरे कंधों पर डाल दिया गया है लेकिन मैं इसे अकेला पूरा नहीं कर सकता हूं.'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि SII भारत के बाहर वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है.
इस इंटरव्यू के बाद अदार ने ट्वीट कर कहा है कि वो पुणे में पूरी क्षमता से वैक्सीन बन रही है और वो उम्मीद करते हैं कि चंद दिनों में यहां आकर हालात को रिव्यू करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)