Home News India Sikkim Avalanche में 7 की मौत, 11 लोग घायल, तस्वीरों में देखें-तबाही का मंजर
Sikkim Avalanche में 7 की मौत, 11 लोग घायल, तस्वीरों में देखें-तबाही का मंजर
बचाव अभियान के तहत 30 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया. और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
null
null
✕
advertisement
सिक्किम (Sikkim) के नाथू ला (Nathu La) पहाड़ी दर्रे में मंगलवार (Tuesday) को हिमस्खलन (avalanche) आने के कारण 7 पर्यटकों की मौत और 11 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इस दौरान वहां पर 150 से अधिक पर्यटक मौजूद थे.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 310 पर गंगटोक-नाटू ला जवाहर लाल नेहरू मार्ग (Jawaharlal Nehru Marg) पर हिमस्खलन हुआ, इस दौरान वाहनों में नाटू ला जा रहे कई पर्यटक बर्फ में दब गए.
हालांकि बचाव अभियान के तहत 30 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया. और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सिक्किम के नाथू ला पहाड़ी दर्रे में हिमस्खलन से 7 लोगों की मौत और 11 लोग घायल.
(फोटो - Twitter)
बचाव अभियान के तहत रेस्क्यू किए गए लोगों को गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल ऐर सेंट्रल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
(फोटो - Twitter)
बचाव अभियान में 30 लोगों को बरामद किया गया.
(फोटो - Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह हिमस्खलन 15 वीं मील पर आया, हालांकि यहां लोगों को सिर्फ 13 वीं मील तक जाने की अनुमति होती है.
(फोटो - Twitter)
नाथुला दर्रा चीन की सीमा पर स्थित है, जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण प्रसिद्ध है.