advertisement
सिक्किम राज्य के लोगों के लिए Sikkim Lottery Dear Treasure 10 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. अगर आपने आज की Sikkim State Lottery का टिकट खरीदा है, तो अपने लॉटरी के नंबरों को ऑफिशियल वेबसाइट www.sikkimlotteries.com पर मिला सकते हैं. सिक्किम में रोजाना की लॉटरी का आयोजन Directorate of Sikkim State Lotteries की ओर से किया जाता है. रिजल्ट 11:55 बजे जारी किए जाते हैं.
सिक्किम लॉटरी के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, टिकट लेने वाले यूट्यूब पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसमें जीतने वाले पहले विजेता के साथ ही दूसरे विजेताओं को इनाम के तौर पर लाखों रुपए दिए जाते हैं.
सिक्किम लॉटरी में जीती गई राशि का क्लेम करने का तरीका बेहद आसान है. अगर जीती गई रकम हजार में है, तो आप इसे किसी लोकल वेंडर को देकर धनराशि पा सकते हैं. अगर आपके द्वारा जीती गई राशि लाखों में है तो आपको अपना लॉटरी टिकट लॉटरी विभाग के ऑफिस में 30 दिनों में सरेंडर करना होता है.
पहला इनाम- आज की लॉटरी का पहला इनाम इन लॉटरी नंबर्स ने जीता- 79K 42532, 98K 76740
दूसरा इनाम- 05932, 83022, 90712, 02857, 87723, 77687, 08649, 61868, 63333, 14094
तीसरा इनाम- 6777, 5965, 0433, 4314, 7881, 2878, 5933, 5712, 0529, 8532
चौथा इनाम- 2789, 6377, 2903, 4482, 5501, 2219, 5736, 5508, 8485, 6885
पांचवां इनाम- 2639, 9126, 1716, 8520, 3838, 9419, 4174, 5419, 7307, 3012, 1878, 3520, 7027, 3310, 2228, 8723, 6159, 0345, 9374, 0283, 9981, 2701, 4506, 0619, 7490, 2822, 5027, 2374, 9229, 6438, 4759, 9482, 8908, 7734, 1630, 1974, 8966, 5580, 9884, 9706, 7026, 9246, 4938, 2564, 0886, 7684, 4635, 6990, 7807, 0883, 8843, 4199, 8365, 3879, 5951, 3481, 0162, 1742, 7938, 8308, 9095, 6798, 1280, 5535, 2114, 0837, 9889, 0032, 9066, 0199, 3537, 1890, 3612, 5981, 0895, 0588, 3466, 9355, 0797, 2852, 4688, 5747, 1336, 8985, 6486, 1021, 5626, 9547, 3581, 8228, 9562, 3029, 7785, 2746, 7068, 2444, 7294, 9474, 5354, 8126
सिक्किम राज्य लॉटरी में 3 अलग-अलग समय में अलग-अलग गेम हैं. पहला गेम मॉर्निंग सिक्किम लॉटरी होता है, जो सुबह 11:55 बजे रिजल्ट घोषित करता है. दूसरा गेम सिक्किम राज्य लॉटरी का रिजल्ट शाम 4.00 बजे आता है. तीसरे गेम के तहत रात 8:00 बजे सिक्किम लॉटरी का रिजल्ट घोषित होता है. हर खेल में विजेताओं को अलग-अलग इनाम दिया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)