Sikkim State Dear Fresh Morning Lottery: इस तरह देखें रिजल्ट 

Sikkim State Dear Fresh Morning लॉटरी रिजल्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
फोटो (PTI) 
i
null
फोटो (PTI) 

advertisement

Sikkim Dear Fresh Morning Lottery के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इन रिजल्ट्स को सिक्किम लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट sikkimlotteries.com पर देखा जा सकता है. Dear Fresh Morning लॉटरी में कुल 3.60 करोड़ टिकट प्रिंट होते हैं, जिनकी कीमत 21.60 करोड़ रुपये के आसपास होती है.

Sikkim Sambad Lottery के इनाम

  • इस लॉटरी का पहला इनाम 26.01 लाख रुपये का है
  • दूसरा इनाम 9,000 रुपये का है, जो 3,600 विजेताओं को दिया जाएगा
  • 500 रुपये का तीसरा इनाम 36,000 विजेताओं को मिलेगा
  • चौथे इनाम में विजेताओं को 250 रुपये और पांचवें में 120 रुपये दिए जाएंगे
  • पांचवां इनाम सीरियल नंबर मैच करने वाले 3,60,000 विजेताओं को दिया जाएगा
  • 1,000 रुपये का कॉन्सोलेशन प्राइज 359 वैध टिकट होल्डर्स को दिया जाएगा. इस लॉटरी के टिकट की कीमत केवल 6 रुपये है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Sikkim State Lottery में 7 वीकली गेम्स होते हैं,जो इस प्रकार हैं-

  • Sikkim Dear Smart Morning - ये सोमवार सुबह आयोजित किया जाता है. रिजल्ट की घोषणा 11:55 पर होती है. पहला इनाम 26 लाख रुपये का है
  • Sikkim Dear Fresh Morning - ये मंगलवार सुबह आयोजित किया जाता है. रिजल्ट की घोषणा 11:55 पर होती है. पहला इनाम 26.01 लाख रुपये का है
  • Sikkim Dear Starter Morning - ये बुधवार सुबह आयोजित किया जाता है. रिजल्ट की घोषणा 11:55 पर होती है. पहला इनाम 26.02 लाख रुपये का है
  • Sikkim Dear Breeze Morning - ये गुरुवार सुबह आयोजित किया जाता है. रिजल्ट की घोषणा 11:55 पर होती है. पहला इनाम 26.03 लाख रुपये का है
  • Sikkim Dear Early Morning - ये शुक्रवार सुबह आयोजित किया जाता है. रिजल्ट की घोषणा 11:55 पर होती है. पहला इनाम 26.04 लाख रुपये का है
  • Sikkim Dear Bloom Morning - ये शनिवार सुबह आयोजित किया जाता है. रिजल्ट की घोषणा 11:55 पर होती है. पहला इनाम 26.05 लाख रुपये का है
  • Sikkim Dear Wake Morning - ये रविवार सुबह आयोजित किया जाता है. रिजल्ट की घोषणा 11:55 पर होती है. पहला इनाम 26.06 लाख रुपये का है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2019,12:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT