advertisement
सिंगर और टीवी एंकर आदित्य नारायण का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य, एयरलाइंस स्टाफ पर चिल्लाते हुए कह रहे हैं, 'तुम कभी न कभी तो मुंबई आओगे ही. तब अगर तुम्हारी पेंट नहीं उतरवाई, तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं.'
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आदित्य निर्धारित वजन से अधिक सामान ले जा रहे थे. इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी ने लिमिट से ज्यादा वजन ले जाने के लिए मना किया, तो आदित्य भड़क गए.
इंडिगो के मुताबिक, आदित्य नारायण पांच लोगों के साथ एयरलाइन्स नंबर 6E-258 में रायपुर से मुंबई सफर के लिए निकले थे. उनके पास कुल 40 किलो वजन एक्स्ट्रा था. नियमों के मुताबिक, एयरलाइंस ने एक्स्ट्रा सामान के लिए 13,000 रुपये चुकाने के लिए कहा. लेकिन आदित्य ने इतने रुपये देने से इनकार कर दिया.
इंडिगो एयरलाइंस ने बताया, वीडियो बनाए जाने के दौरान आदित्य ने ड्यूटी मैनेजर के दौरान उंगली दिखाकर अश्लील इशारा किया. जब एक अधिकारी ने उन्हें इस तरह की भाषा इस्तेमाल न करने का आग्रह किया. तो आदित्य पहले से और ज्यादा जोर से चिल्लाने लगे और गालियां दी.
इंडिगो एयरलाइंस ने आदित्य से कहा कि अगर लगातार इस तरह गलत भाषा का इस्तेमाल करते रहेंगे, तो उन्हें ट्रैवल नहीं करने दिया जाएगा. उसके बाद आदित्य ने इंडिगो के स्टाफ से माफी मांगी और उन्हें बोर्डिंग पास दिया गया.
फिल्मकार और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित ने कहा कि अभिनेता व गायक आदित्य नारायण ने रायपुर हवाईअड्डे पर एक एयरलाइंस के कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अशोक ने कहा, "मैं आदित्य नारायण की इंडियो के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की निंदा करता हूं. सफलता से विनम्रता आती है, अहंकार नहीं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए."
उन्होंने कहा, "किसी को नहीं पता कि आदित्य नारायण मुंबई के डॉन हैं और इसलिए वो कर्मचारी को मुंबई आने पर भारी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)