Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में कोरोना के मामले 18 लाख के पार,24 घंटे में 803 लोगों की मौत

देश में कोरोना के मामले 18 लाख के पार,24 घंटे में 803 लोगों की मौत

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2,08,64,206 टेस्ट किए गए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोना का कहर झेल रही मुंबई के लिए उम्मीद जगाने वाले 5 संकेत
i
कोरोना का कहर झेल रही मुंबई के लिए उम्मीद जगाने वाले 5 संकेत
(फोटो: AP)

advertisement

भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 52,050 नए केस सामने आए हैं. वहीं 803 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कोरोना संक्रमित केस 18 लाख 55 हजार 746 हो गए हैं. जिसमें 586298 एक्टिव केस हैं और 1230510 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अभी तक देश में 38938 लोगों की मौत हो चुकी है.


कोरोना के मामलों ने सोमवार को 18 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया 66.3 प्रतिशत की रिकवरी (ठीक होने) दर के साथ, पिछले 24 घंटों में कुल 44,306 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, पिछले 24 घंटों में 6,61,892 नमूनों की जांच की गई है. 

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2,08,64,206 टेस्ट किए गए हैं. इससे पहले रविवार को भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,972 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 771 लोगों की मौत हुई थी. सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है. देश में संक्रमण के मामलों ने रविवार को ही 17 लाख के आंकड़े को पार कर लिया था.

महाराष्ट्र 4,41,228 मामलों और 15,576 मौतों के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिनमें से 260 मौतें पिछले 24 घंटों में हुईं. तमिलनाडु 257,613 मामलों और 4,132 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 98 मौतें हुईं. दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में भी सक्रिय मामलों में गिरावट देखी गई है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, भारत कोरोना से तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है. मंगलवार की सुबह तक, वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 18,193,291 करोड़ हो गई है, जबकि मौतों की संख्या भी बढ़कर 6,91,642 हो गई है.

ये भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन:1000 रु होगी कीमत,जानिए देश में कब मिलेगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Aug 2020,09:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT