भारत में कोरोना के केस 23 लाख के पार, 46091 लोगों की मौत

भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

भारत में एक बार फिर कोरोना के केस 60 हजार के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 60963 केस सामने आए हैं. वहीं 834 लोगों की मौत हो गई है. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 23,29,639 हो गई है, जिसमें 6,43,948 सक्रिय मामले, 16,39,600 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 46091 मौतें शामिल हैं.

देश ने 7 अगस्त को ही 20 लाख का आंकड़ा छू लिया था और महज पांच से भी कम दिनों के अंदर इनमें 3,00,000 से अधिक मामले जोड़े गए हैं, हालांकि अच्छी बात यह है कि स्वस्थ हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर हर रोज बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में रिकवरी मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 10 लाख से अधिक हैं.

मंगलवार को देश में कोविड-19 के 53,601 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इन आंकड़ों के साथ कुल मामले 22,68,675 हो गए हैं, वहीं देश में एक ही दिन में 871 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। यहां संक्रमण से अब तक करीब 16 लाख लोग उबर चुके हैं, जो कि सक्रिय मामलों की तुलना में दोगुने से अधिक है। कुल मामलों में से, 6,39,929 सक्रिय मामले हैं जबकि 15,83,489 बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं 45,257 लोग जानलेवा वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों देशों में कोरोना वायरस पीक पर है या उसे पार कर गया है. लेकिन भारत में ये पीक पर नहीं पहुंचा है. सरकार ने कहा है कि अभी अगले 45 दिन ऐसा ही चल सकता है. तो सवाल ये है कि भारत में पीक कब आएगा?

WHO के आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 8 अगस्त के बीच भारत में 4, 5, 6, 7 और 8 अगस्त को COVID-19 के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Aug 2020,10:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT