advertisement
भारत में कोरोना वायरस केस 22 लाख के पार हो गए हैं और 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो 62,064 नए केस सामने आए हैं और 1007 लोगों की मौत हुई है.
वैसे भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में केंद्रित है, जिसकी कोरोना वायरस के नए मामलों में 80% से ज्यादा की हिस्सेदारी है.
इससे पहले रविवार को 64 हजार नए केस सामने आए थेऔर 861 लोगों की मौत हुई थी. अगर पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार से पहले शनिवार को पिछले 24 घंटे में ही 61,537 नए केस सामने आए हैं. वहीं 933 लोगों की मौत हुई है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1.97 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 729,000 से अधिक हो गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 19,778,566 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 729,692 हो गई.
सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका सबसे अधिक संक्रमण के मामलों 5,044,435 और उससे हुई 162,919 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है. वहीं ब्राजील 3,035,422 संक्रमण और 101,049 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन:1000 रु होगी कीमत,जानिए देश में कब मिलेगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)