advertisement
दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी डियाजियो (Diageo) के लंबे समय से कार्यरत सीईओ (CEO) सर इवान मेनेजेस (Sir Ivan Menezes Died) का लंदन, इंग्लैंड में एक बीमारी के बाद 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मेनेजेस बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
2013 के बाद से 75 बिलियन पाउंड की लंदन-लिस्टिड एल्कोहल ग्रुप के मुख्य कार्यकारी (CEO) मेनेजेस ने पेट के अल्सर सहित कई चिकित्सीय स्थितियों के इलाज के बाद इस महीने अपने पद से हटने का फैसला किया था. उनकी मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
डियाजियो- जो कि गिनीज, स्मिरनॉफ, गॉर्डन जिन और जॉनी वॉकर व्हिस्की जैसे लोकप्रिय शराब के ब्रांडों के निर्माता हैं. इनके द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, मेनेजेस को कुछ कॉम्प्लीकेशन्स के कारण वीकेंड में "जोरदार झटका" लगा था.
कंपनी ने सोमवार को घोषणा की थी कि नामित सीईओ डेबरा क्रू तुरंत अंतरिम आधार पर अपनी भूमिका ग्रहण करेंगे, क्योंकि मेनेजेस का तब भी इलाज चल रहा था.
मेनेजेस का जन्म 1959 में पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था और उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज और बाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद में शिक्षा प्राप्त की थी.
उनके पिता, मैनुअल मेनेजेस, भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष थे. उनके पास एक भारतीय विदेशी नागरिकता के साथ यूके और यूएस की नागरिकता थी.
उन्होंने डियाजियो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई सफल अधिग्रहणों के माध्यम से कंपनी को नेविगेट करने में मदद की.
हॉस्पिटल इंडस्ट्री पर COVID-19 महामारी के बाद, मेनेजेस ने एक ऐसी रिकवरी लाई, जिसने 2019 की तुलना में डियाजियो के शुद्ध बिक्री मूल्य में 36 प्रतिशत ज्यादा बढ़ोत्तरी की.
वह एक ऐसी कंपनी के शीर्ष पर थे, जिसने अपने स्वयं के आकलन के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम के कुल खाद्य और पेय निर्यात का लगभग 10 प्रतिशत तक विस्तार किया है.
मेनेजेस को इस साल की शुरुआत में किंग चार्ल्स III की पहली नए साल की सम्मान सूची में व्यापार और समानता के लिए सेवाओं के लिए नाइट की उपाधि दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)