Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग पर विपक्ष से कर रहे हैं बात: येचुरी

चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग पर विपक्ष से कर रहे हैं बात: येचुरी

सुप्रीम कोर्ट के झगड़े पर सीताराम येचुरी के इस बयान से नया विवाद 

एएनआई
भारत
Updated:
सीताराम येचुरी के महाभियोग का मुद्दा उठाने से सुप्रीम कोर्ट में झगड़े मामला फिर गरमाया
i
सीताराम येचुरी के महाभियोग का मुद्दा उठाने से सुप्रीम कोर्ट में झगड़े मामला फिर गरमाया
(फोटो: PTI)

advertisement

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि न्यायपालिका का झगड़ा नहीं सुलझा है.

येचुरी ने ये कहकर खलबली मचा दी है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ बजट सत्र में महाभियोग प्रस्ताव लाने की संभावना के बारे में वो विपक्षी पार्टियों से बात कर रहे हैं.

सीपीएम महासचिव के मुताबिक न्यायपालिका के बीच झगड़ा सुलझा नहीं है इसलिए इसमें दखल देने की जरूरत है.

येचुरी ने कहा अब कार्यपालिका की भूमिका निभाने का वक्त आ गया है. येचुरी के मुताबिक उनकी विपक्षी दलों से बातचीत जारी है. इस पूरी प्रक्रिया में कांग्रेस की भी भूमिका रहेगी, साथ ही इस पर एनसीपी, आरजेडी, समाजवादी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है. अगले दो-तीन दिन में इस बारे में ठोस निर्णय लेकर आगे बढ़ने की बात कही जा रही है.

येचुरी ने ये भी कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका तीनों की जिम्मेदारी है कि सुप्रीम कोर्ट के 4 सीनियर जजों ने जो मुद्दा उठाया है उस पर ध्यान दें. चारों जजों ने चीफ जस्टिस के बारे में बहुत गंभीर मुद्दे उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस अपनी मर्जी से बेंच को केस अलॉट कर रहे हैं और जस्टिस लोया की मौत से जुड़े मामले हाईकोर्ट से मंगा रहे हैं. सीपीएम महासचिव ने कहा कि इस केस में एक ही विकल्प है, विधायिका अपनी भूमिका निभाए और अगर कुछ गलत हो रहा है तो उसे ठीक करे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2018,03:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT