advertisement
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के चार दिन बाद भी घाटी सूनसान है. लोग घरों में बंद है और बाहर सुरक्षा बलों का पहरा है. 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में राष्ट्रपति की मंजूरी वाला प्रस्ताव पास किया था. इससे एक दिन पहले, 4 अगस्त से ही घाटी में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया था, जो अभी तक जारी है.आर्टिकल 370 हटने के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
घाटी में इस माहौल के बीच ग्राउंड जीरो पर मौजूद क्विंट हिंदी के संवाददाता शादाब मोइज़ी ने वहां के हालात को बयां करती ताजा तस्वीरें भेजी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)