Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्मी में कैसे पाएं चमकता हुआ चेहरा, जानिए एक्सपर्ट के टिप्स

गर्मी में कैसे पाएं चमकता हुआ चेहरा, जानिए एक्सपर्ट के टिप्स

मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये ब्यूटी टिप्स गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा का ख्याल रखेंगे.

द क्विंट
भारत
Updated:
गर्मी में पाए चमकती हुई त्वचा (फोटो: iStock)
i
गर्मी में पाए चमकती हुई त्वचा (फोटो: iStock)
null

advertisement

गर्मी ने कहर बरपा रखा है, उत्तर भारत के कई शहरों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. चिलचिलाती धूप और प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. खासतौर पर कामकाजी महिलाएं, जिन्हें धूप में घर से बाहर निकलना पड़ता है, उनके लिए सबसे बड़ी समस्या स्किन के देखभाल की होती है. इस गर्मी में अगर आप अपने त्वचा की देखभाल नहीं करेंगी तो आपका खूबसूरत चेहरा मुरझा जाएगा. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये ब्यूटी टिप्स गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा का ख्याल रखेंगे.

तरबूज का जूस चेहरे पर लगाएं

गर्मी में आपकी स्किन की देखभाल करेगा तरबूज. (फोटो: iStock)

गर्मी के मौैसम में तरबूज खाने के साथ-साथ आप चेहरे पर भी लगा सकती हैं. तरबूज का जूस एक बेहतरीन स्किन टोनर होता है. ये स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ कोमल भी बनाता है. तरबूज का जूस बनाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और बाद में इसे ठंडे पानी से धो डालें.

सोने से पहले चेहरे को करें साफ

गर्मी में कूल रखता ठंडा पानी (फोटो: i Stock)

रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें. चेहरे को साफ करने के बाद ठंडे गुलाब जल से त्वचा को टोन करें, यह न केवल आपकी त्वचा को तरोताजा कर देती है, बल्कि आपके ब्लड सर्कुलेशन के लिए भी अच्छा होता है.

सही फेशवॉश का करें चुनाव

(फोटो: (iStock)

गर्मी के मौसम में तुलसी और नीम का फेशवॉश सबसे बेहतर होता है, ये आपके चेहरे की गंदगी को हटाता है, साथ ही ये आपके चेहरे की पिंपल से भी सुरक्षा करता है.

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

धूप से आपके चेहरे की सुरक्षा करता है सनस्क्रीन (फोटो: iStock)

धूप में निकलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. बाजार में कई प्रकार के सनस्क्रीन उपलब्ध हैं. एसपीएफ 25 या इससे अधिक वाले सनस्क्रीन का चुनाव करें. घर से बाहर निकलने से 30 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सही लिपस्टिक का करें चुनाव

(फोटो: iStock)

गर्मी के मौसम में लिपस्टिक का कलर सोच-समझकर चुनें. इस मौसम में लाइट कलर जैसे पिंक, लाइट ब्राउन, कॉपर या पीच रंगों का चुनाव करें या फिर लिप ग्‍लॉस का ही इस्तेमाल करें.

ब्यूटी प्रोडक्ट साथ रखें

(फोटो: iStock)

अपने मेकअप में ताजगी लाने के लिए अपने हैंड बैग में ब्यूटी प्रोडक्ट जरूर रखें. धूप और गर्मी आपके मेकअप को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए आपके पास ब्यूटी प्रोडक्ट रहेंगे तो आप फिर से अपना मेकअप कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Apr 2017,02:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT