Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पवन खेड़ा का पलटवार,4 महीने पहले स्मृति ईरानी ने बेटी के रेस्तरां की तारीफ की थी

पवन खेड़ा का पलटवार,4 महीने पहले स्मृति ईरानी ने बेटी के रेस्तरां की तारीफ की थी

पवन खेड़ा का आरोप, गैरकानूनी रेस्टोरेंट को नोटिस देने वाले आबकारी आयुक्त के ट्रांसफर की तैयारी शुरू की जा चुकी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
स्मृति बोलीं-  गांधी परिवार ने सिर्फ अमेठी की भोली जनता का शोषण करने का काम किया
i
स्मृति बोलीं- गांधी परिवार ने सिर्फ अमेठी की भोली जनता का शोषण करने का काम किया
(फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Simrti Irani) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस मुख्यालय में 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया. उसका दोष है कि उसकी मां 2014, 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ी व सोनिया गांधी, राहुल गांधी के 5,000 करोड़ की लूट पर PC की. आज PC में एक कांग्रेस प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया वो राजनीति में नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वो (मेरी बेटी) एक अवैध बार चलाती है. मैं पवन खेड़ा से कहना चाहती हूं कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है, वो कोई बार नहीं चलाती.

यह है पूरा मामला 

कांग्रेस ने शनिवार, 23 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे को उठाया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी के गोवा के असगाओ में "अवैध बार" चलाने के आरोपों के बाद स्मृति ईरानी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की थी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि,

"स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है जिसकी मई 2021 में मौत हो गई, और लाइसेंस गोवा में जून 2022 में लिया गया था. लेकिन जिसके नाम पर लाइसेंस है, उसकी मृत्यु 13 महीने पहले हुई थी. यह अवैध है."
पवन खेड़ा, कांग्रेस नेता

पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि, "इस गैरकानूनी रेस्टोरेंट/बार को नोटिस देने वाले आबकारी आयुक्त के ट्रांसफर की तैयारी शुरू की जा चुकी है." उन्होंने आगे सवाल किया कि, "क्या यह स्मृति ईरानी जी के हस्तक्षेप के बिना हो रहा है? क्या यह लाइसेंस उनके प्रभाव के बिना मिला?"

स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया कि, "पवन खेड़ा ने ये कहा कि मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया और अपने हाथ में 2 कागज दिखाए. मैं आज पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहां है?"

स्मृति ईरानी के पलटवार के बाद पवन खेड़ा ने ट्विटर पर एक पुराना न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा कि, "कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टौरेंट की तारीफ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टौरेंट है ही नहीं?"

जहां एक ओर स्मृति ईरानी ने 'सिली सोल्स कैफे और बार' से अपनी बेटी का कोई भी संबंध होने से इंकार किया है. तो वहीं कांग्रेस नेता लगातार ट्वीट कर यह साबित करने की कोशिश कर रहें है कि इस रेस्टोरेंट/बार का संचालन स्मृति ईरानी की बेटी करती है और कुछ महीने पहले ही स्मृति ईरानी ने इसके लिए अपनी बेटी की तारीफ भी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT