#AuntyNational: देखिए ट्विटर ने कैसे दी ईरानी को विदाई? 

प्रशंसकों ने कहा- स्मृति का डिमोशन नहीं, जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी.

द क्विंट
भारत
Published:
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो: Facebook)
i
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो: Facebook)
null

advertisement

मोदी सरकार की कैबिनेट में बुधवार को विस्तार के साथ साथ बड़ा फेरबदल भी किया गया. मोदी कैबिनेट में जहां 19 नए चेहरों को शामिल किया गया, वहीं पांच मौजूदा मंत्रियों के मंत्रालयों में फेरबदल कर दिया गया. फेरबदल में जहां पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर प्रमोशन पाने में सफल रहे वहीं एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी का डिमोशन हो गया. स्मृति ईरानी को एचआरडी से हटाकर कपड़ा मंत्री बनाया गया है.

अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली स्मृति ईरानी के मंत्रालय में फेरबदल के साथ ही सोशल साइट ट्विटर पर उनके खिलाफ ट्रोल शुरु हो गया और देखते ही देखते ‘आंटी नेशनल’ ट्रेंड करने लगा. ईरानी के डिमोशन पर कई लोगों ने चुटकी भी ली, जबकि उनके समर्थकों ने इसे यूपी इलेक्शन की तैयारी बताया.

देखिए, स्मृति ईरानी के डिमोशन पर क्या बोले ट्विटर यूजर्सः

इंटरनेट की दुनिया से कुछ भी नहीं बच सकता. इसीलिए जब ईरानी के मंत्रालय में फेरबदल किया गया तो ट्विटर यूजर्स उनके टेलीविजन के दिनों की तस्वीरें भी ढूंढ लाए.

ईरानी को कपड़ा मंत्री बनाए जाने की घोषणा के साथ ही ट्विटर यूजर्स ने उनके काम करने का तरीका भी बताने लगे.

ईरानी के डिमोशन पर ट्विटर यूजर्स ने कुछ इस तरह के ट्वीट भी किए.

प्रशंसकों का मिला साथ?

स्मृति ईरानी के मंत्रालय में किए गए फेरबदल को कई लोगों ने डिमोशन बताया, हालांकि कुछ ने इसे सोची समझी रणनीति के तहत किया गया बदलाव बताया. ट्विटर यूजर्स ने कहा कि ईरानी को सोची समझी रणनीति के तहत एचआरडी से हटाकर कपड़ा मंत्रालय भेजा गया है क्योंकि आने वाले समय में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जानी है. कपड़ा मंत्री रहते हुए वो यूपी में बुनकरों के विकास पर ध्यान भी दे सकती हैं. 

बहरहाल, बीजेपी की रणनीति जो भी हो लेकिन स्मृति ईरानी से एचआरडी मिनिस्ट्री वापस लिए जाने को डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है. यूपी इलेक्शन को लेकर भी बीजेपी फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT