advertisement
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में नोबेल अवॉर्ड ठुकराने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे भी कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया, क्योंकि मैं सिर्फ काम करना पसंद करता हूं.
फिर क्या था, सोशल मीडिया पर ये बयान पहुंचते ही श्रीश्री रविशंकर ट्रेंड करने लगे हैं.
ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने ऐसी तस्वीरें शेयर करके रविशंकर के बयान का मजाक उड़ाया है. वहीं, कुछ लोगों ने उन अवार्ड्स की तस्वीरें दिखाई हैं, जो उन्होंने स्वीकार किए हैं.
ट्विटर पर कुछ लोगों ने रविशंकर के नोबेल अवॉर्ड ठुकराने पर कहा है कि वे किसी न किसी काम में व्यस्त थे, इसलिए नोबल ठुकरा दिया, क्योंकि रविशंकर ने ये कहा है कि वे काम करने में यकीन करते हैं.
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि श्रीश्री ने नोबेल अवॉर्ड इसलिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि वे उनको बस एक अवॉर्ड दे रहे थे, जबकि वे ‘श्रीश्री नोबेल नोबेल रविशंकर’ जैसा कुछ चाहते थे.
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि एक के बाद एक झूठ बोलकर देश के सबसे बड़े फेंकू को तगड़ा कंपिटीशन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अब तक इस ट्रेंड पर हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)