advertisement
सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है.
इससे पहले हाल ही में अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था. शुक्रवार को रंजीत कुमार ने कानून मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेजा.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एडिशनल सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने भी उनके इस्तीफे की पुष्टि की है.
रंजीत कुमार के नजदीकी लोगों के मुताबिक, उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. बता दें कि सॉलिसीटर जनरल देश का दूसरा सबसे लॉ ऑफिसर का पद है.
मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद जून 2014 में उन्हें सॉलिसीटर जनरल नियुक्त किया गया था. इस पद पर उनका दूसरा कार्यकाल हाल ही में शुरू हुआ था. वह सुप्रीम के सीनियर वकील रहे हैं. कुछ महीने पहले यह चर्चा थी कि सुप्रीम कोर्ट के जज के लिये उनके नाम पर विचार हो रहा है.
रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद ऐसी खबरें हैं कि तुषार मेहता देश के नए सॉलिसीटर जनरल बन सकते हैं. फिलहाल वह एडिशनल सॉलिसीटर जनरल हैं. राइट टू प्राइवेसी, रोहिंग्या शरणार्थी समेत कई मामलों में मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष जोरदार तरीके से रखा है.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)