Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनाली फोगाट मौत मामले की CBI जांच हो जाएगी अगर बीजेपी चाहे तो- अरविंद केजरीवाल

सोनाली फोगाट मौत मामले की CBI जांच हो जाएगी अगर बीजेपी चाहे तो- अरविंद केजरीवाल

भगवंत मान भी अरविंद केजरीवाल के साथ पहुंचे थे, उन्होंने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर पहुंचे केजरीवाल और CM भगवंत मान</p></div>
i

सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर पहुंचे केजरीवाल और CM भगवंत मान

Quint Hindi

advertisement

दिल्‍ली(Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान(CM Bhagwant Mann) ने सोनाली फोगाट( Sonali Phogat) के परिजनों से मुलाकात की. दोनों मुख्‍य‍मंत्रियों ने सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट से बातचीत की.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनाली सबकी बेटी थी, बहन थी. वे बहुत प्रतिभावान थी. इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. गोवा और हरियाणा दोनों जगह पर बीजेपी की सरकार है. अगर एक बार वे कह देंगे तो सीबीआई जांच होना कोई मुश्किल नहीं है. जो लोग भी दोषी हैं उन्‍हें सजा मिलनी चाहिए. परिवार के लोग अभी तक संतुष्‍ट नहीं हैं.

वहीं भगवंत मान ने कहा कि सोनाली को भगवान ने प्रतिभावान बनाया था. उनके जाने से जो क्षति हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. उनकी मौत से जितना दुख है उससे ज्‍यादा दुख परिवार को इस बात का है कि ड्रग्‍स आदि लेने की बातें भी बहुत लोगों ने कही हैं. इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए. सोनाली की मौत के बाद बीजेपी का कोई बड़ा नेता यहां नहीं आया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बावजूद आम आदमी पार्टी (AAP) अभी तक हरियाणा में जड़ें नहीं जमा पाई है. प्रदेश में राजनीतिक आधार तलाश रही आप ने अब आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. हरियाणा से मेक इंडिया नंबर वन अभियान की लॉन्चिंग के बहाने आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छात्र-युवाओं और व्यापारियों सहित विभिन्न वर्गों से संवाद कर प्रदेश की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे.

Input- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT