Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनभद्र कांडः प्रियंका गांधी ने कहा- मुझे नहीं, क्राइम रोके सरकार

सोनभद्र कांडः प्रियंका गांधी ने कहा- मुझे नहीं, क्राइम रोके सरकार

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर लखनऊ में प्रदर्शन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
i
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
(फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने सोनभद्र जाते समय हिरासत में ले लिया. प्रियंका सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलने उनके गांव जा रही थीं. प्रियंका और वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार रहे अजय राय को मिर्जापुर बॉर्डर के करीब नारायणपुर में हिसालत में लेकर चुनार किले में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस ले जाया गया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नसीहत देते हुए कहा है कि योगी सरकार को उन्हें रोकने के बजाय अपराधों को रोकना चाहिए.

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार की ड्यूटी है अपराधियों को पकड़ना. मेरा कर्तव्य है अपराध से पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होना. बीजेपी अपराध रोकने में तो नाकामयाब है मगर मुझे मेरा कर्तव्य करने से रोक रही है. मुझे पीड़ितों के समर्थन में खड़े होने से कोई रोक नहीं सकता. कृपया अपराध रोकिए!’

धरने पर बैठीं प्रियंका को प्रशासन ने हिरासत में लिया

प्रियंका शुक्रवार सुबह हवाई मार्ग से वाराणसी पहुंचीं. बाबतपुर एयरपोर्ट से वह सीधे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर गईं और घायलों से मुलाकात की. इसके बाद जैसे ही प्रियंका का काफिला मिर्जापुर के रास्ते सोनभद्र के लिए रवाना हुआ, वैसे ही नारायणपुर के पास उनको रोक दिया गया. रोकने के विरोध में प्रियंका और कांग्रेसी नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए.

प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के दौरान डीएम वाराणसी और एसएसपी वाराणसी मौके पर पहुंच गए. मिजार्पुर जिले के चुनार के एसडीएम प्रियंका को अपनी गाड़ी में बैठा कर चुनार ले गए. वहीं, अजय राय को सीओ अपनी गाड़ी में बैठा कर चुनार ले गए. प्रियंका गांधी और अजय राय को चुनार किले के गेस्ट हाउस में छोड़ दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका को हिरासत में लिए जाने पर लखनऊ में प्रदर्शन

काफिला रोके जाने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह तो बस सोनभद्र फायरिंग मामले में पीड़ितों के परिवारवालों से मिलना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ सिर्फ 4 लोग ही जाएंगे. फिर भी प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया.

ऐसे में प्रियंका गांधी ने सवाल किया, "हमें क्यों रोका जा रहा है, इसका कारण बताया जाए? हम यहां शांति से बैठे रहेंगे."

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंची थी. उनके पहुंचने से पहले ट्रामा सेंटर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. प्रियंका के हिरासत में होने की खबर मिलने के तुरंत बाद ही कांग्रेसी नेताओं ने लखनऊ में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दे दिया. कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की हरकत जासूस की तरह है.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया पलटवार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को 'परेशान करने वाली' घटना करार दिया.

राहुल ने ट्वीट किया-

“सत्ता द्वारा मनमाने तरीके से उन्हें मारे गए 10 लोगों के परिवार से मिलने से रोकना इस बात का संकेत देता है कि बीजेपी सरकार के अंदर उत्तर प्रदेश में असुरक्षा की भावना जन्म ले रही है.”

बता दें, सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के बाद खुफिया एजेंसी से जिला प्रशासन को इनपुट मिला है, कि कुछ नेता घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले हैं. इसको देखते हुए डीएम ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT