Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनभद्र: दलित युवक ने बिजली जोड़ा तो लाइनमैन ने पीटा,चप्पल पर थूककर चटवाया, FIR

सोनभद्र: दलित युवक ने बिजली जोड़ा तो लाइनमैन ने पीटा,चप्पल पर थूककर चटवाया, FIR

Sonbhadra Dalit Youth Beaten: पूरे मामले पर यूपी के डीजीपी ने भी संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दलित युवक ने बिजली जोड़ा तो लाइनमैन ने पीटा</p></div>
i

दलित युवक ने बिजली जोड़ा तो लाइनमैन ने पीटा

(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले (Sonbhadra, UP) में एक दबंग लाइनमैन ने दलित जाति से आने वाले एक युवक को पहले बुरी तरह पीटा और फिर अपना चप्पल चटवाया. पीड़ित ने इसकी शिकायत शाहगंज थाना क्षेत्र में की है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है. पूरे मामले पर यूपी के डीजीपी ने भी संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज के बहुआर गांव निवासी राजेंद्र दो दिन पूर्व शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव में अपने ननिहाल गया हुआ था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इलाके के लाइनमैन द्वारा उसके मामा सहित अन्य घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था.

वहां पहुंचने पर जब उसे (राजेंद्र) इस बात की जानकारी हुई तो उसने काटा गया कनेक्शन जोड़ दिया. साथ ही, कथित तौर पर गांव के भी कुछ लोगों ने भी उससे अपना बिजली कनेक्शन जुड़वा लिया.

बताया जाता है कि किसी के जरिए इसकी सूचना शाहगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को मिली तो वो उस दिन शाम सीधे बालडीह गांव पहुंच गया.

बुरी तरह पीटा, थूक कर चप्पल चटवाया

पीड़ित का आरोप है कि पहले आरोपी लाइनमैन ने उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उससे अपना चप्पल चटवाया और लोगों के सामने ही उससे कान पकड़कर उठाक-बैठक करवाई. साथ ही, आगे से ऐसा करने पर इससे भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. वायरल वीडियो में ठीक ऐसा ही ठीक रहा है.

"मामा ने बिजली कनेक्शन देखने को कहा था. इस दौरान तेजबली पहुंचे और हमें पहले बुरी तरह मारा और फिर थूक चटवाया. हमने दो दिन बाद शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस हमारा मेडिकल कराने आयी है."
राजेंद्र, पीड़ित

वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ केस

शनिवार (8 जुलाई) को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. शाहगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रकरण में एससी-एसटी एक्ट सहित आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

DGP ने पूरे मामले का लिया संज्ञान

UP पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, "डीजीपी यूपी ने घटना का संज्ञान लिया है और डीआइजी रेंज को घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है. एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. डीजीपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं."

सीओ घोरावल अमित कुमार का कहना है कि उनके भी संज्ञान में मामला आया है. मामले में FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक्सईएन राबटर्सगंज विद्युत वितरण खंड एके चौधरी ने इसे अमानवीय कृत्य बताया और कहा कि किसी भी सूरत में इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.

किन धाराओं में केस दर्ज

पुलिस की प्रेस रिलीज के अनुसार मामले में IPC की धारा 323, 504 ,506 और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी तेजबली सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच CO घोरावल के आदेश पर की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT