Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: सोनिया गांधी की कथित "संप्रभुता" टिप्पणी पर EC ने खड़गे से सफाई मांगी

कर्नाटक: सोनिया गांधी की कथित "संप्रभुता" टिप्पणी पर EC ने खड़गे से सफाई मांगी

BJP ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की टिप्पणी को "दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित" करार दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक: सोनिया गांधी की कथित "संप्रभुता" टिप्पणी पर EC ने खड़गे से सफाई मांगी</p></div>
i

कर्नाटक: सोनिया गांधी की कथित "संप्रभुता" टिप्पणी पर EC ने खड़गे से सफाई मांगी

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर कर्नाटक (Karnataka) को भारत से 'अलग' करने की खुली वकालत करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ 'संप्रभुता' को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इस पर चुनाव आयोग ने कर्नाटक की संप्रभुता पर सोशल मीडिया पोस्ट को स्पष्ट करने और सुधारने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है.

कांग्रेस द्वारा 6 मई के एक ट्वीट में सोनिया गांधी के हवाले से कहा गया है, "कांग्रेस कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए किसी को भी खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी". अब इसी पर बीजेपी और पीएम मोदी ने तीखा हमला करते हुए एक्शन की मांग की है.

शिकायत पत्र में क्या कहा?

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा, "इस तरह के ट्वीट को कर्नाटक के कट्टर राष्ट्रवादियों, शांतिप्रिय, प्रगतिशील और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त लोगों को भड़काने के लिए सुविचारित डिजाइन माना जाता है. इरादा स्पष्ट रूप से कर्नाटक में वोट हासिल करने के लिए समानता, सद्भाव और शांति को भंग करने का है. कुछ चुनिंदा समुदायों या समूहों का समर्थन, जिसका एकमात्र उद्देश्य और मंशा भारतीय राज्य के अस्तित्व को बाधित करना है.

पत्र में कहा गया कि सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) 'सामान्य और उभरती हुई धारणा' एक ऐसी पार्टी कि है जो हमेशा उन ताकतों का पक्ष लेती है जो भारतीय राज्य के प्रति शत्रुतापूर्ण और विरोधी हैं.

बीजेपी ने सोनिया गांधी की टिप्पणी को "दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित" करार दिया है. बीजेपी के पत्र में कहा गया है, "कर्नाटक भारत संघ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य राज्य है और भारत संघ के एक सदस्य राज्य की संप्रभुता की रक्षा के लिए कोई भी आह्वान अलगाव के आह्वान के समान है और खतरनाक और विनाशकारी परिणामों से भरा है."

कर्नाटक की संप्रभुता की रक्षा के लिए सोनिया गांधी का आह्वान कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए "शरारती और जानबूझकर अविवेक" के एक पैटर्न का अनुसरण करता है, बीजेपी ने अलगाववादी निकायों या प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) या "टुकड़े- टुकड़े गैंग" जैसे आंदोलनों का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी ने मांग की कि चुनाव आयोग उस पार्टी का पंजीकरण रद्द करे जो "भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने की अनिवार्य शपथ का स्पष्ट उल्लंघन करती है" और आदर्श आचार संहिता के अनुसार उचित निवारक और दंडात्मक कार्रवाई करे.

शिकायत दर्ज कराने वाली केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सोनिया गांधी के बयान को "चौंकाने वाला और अस्वीकार्य" बताते हुए कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है और चुनाव आयोग से "ऐसा बयान" देने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक करंदलाजे ने भी चुनाव आयोग से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और अनुकरणीय दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश जारी करने का अनुरोध किया.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, "यह कर्नाटक के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। यह उन करोड़ों देशभक्त कन्नडिगों का अपमान है, जो भारत की शपथ लेते हैं और अपनी भारतीयता को संजोते हैं."

पीएम मोदी ने रविवार (7 मई) को मैसूरु जिले में एक जनसभा में आरोप लगाया था कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की 'बीमारी' कांग्रेस के शीर्ष स्तर तक पहुंच गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग ने कर्नाटक बीजेपी को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने सोमवार को कर्नाटक बीजेपी से अपने अखबार के विज्ञापन में कांग्रेस को 'दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी' बताने के संबंध में मंगलवार (9 मई) शाम तक 'सत्यापन योग्य और पता लगाने योग्य' तथ्य उपलब्ध कराने को कहा है.

इससे पहले, बीजेपी की एक शिकायत पर पोल पैनल ने कांग्रेस को उसके 'भ्रष्टाचार दर कार्ड' विज्ञापन पर इसी तरह का नोटिस जारी किया था.

कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग से संपर्क करने के बाद चुनाव आयोग (EC) ने कर्नाटक बीजेपी को उसके विज्ञापन पर नोटिस दिया.

चुनाव आयोग ने नोटिस में क्या कहा?

अपने नोटिस में, आयोग ने कहा कि विरोधी दलों की नीति और शासन की आलोचना एक अधिकार की गारंटी है और संविधान में निहित है और साथ ही भारत की चुनावी प्रक्रिया के तहत विभिन्न राजनीतिक नेताओं का एक आवश्यक कार्य है.

आयोग ने कहा, "इस अधिकार का प्रयोग करते हुए और इस आवश्यक कार्य को करते हुए, विभिन्न राजनीतिक दलों से अपेक्षा की जाती है कि वे सार्वजनिक संवाद के उच्च मानकों को बनाए रखें और आदर्श संहिता और प्रासंगिक कानूनों के विभिन्न प्रावधानों का पालन करें."

आयोग ने राज्य बीजेपी को 9 मई को रात 8 बजे तक उनके द्वारा दिए गए विज्ञापन में किए गए दावों के बारे में "सत्यापन योग्य और पता लगाने योग्य तथ्यों को व्यक्त करने" का निर्देश दिया है और इसे "सार्वजनिक डोमेन" में भी रखने को कहा है.

चुनाव आयोग ने कहा कि अगर कोई सबूत नहीं दिया जाता है, तो बीजेपी को कारण बताना चाहिए कि MCC (आदर्श आचार संहिता) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 May 2023,03:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT