Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महागठबंधन में कड़वाहट के बीच सोनिया गांधी और लालू यादव में फोन पर क्या बात हुई

महागठबंधन में कड़वाहट के बीच सोनिया गांधी और लालू यादव में फोन पर क्या बात हुई

आरजेडी अध्यक्ष Lalu Yadav ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर विवादित बयान दिया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लालू यादव को सोनिया गांधी ने किया फोन</p></div>
i

लालू यादव को सोनिया गांधी ने किया फोन

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार (Bihar) में दो सीटों पर उपचुनाव के बीच कांग्रेस और आरजेडी (RJD) रिश्तों में कड़वाहट सबके सामने हैं,गठबंधन टूट चुका है. कभी कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही है, तो कभी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को अपशब्द कह रहे हैं. लेकिन इन्हीं विवादों के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू यादव से फोन पर बात की है.

लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोनिया जी से मेरी बात हुई है. हाल चाल पूछा उन्होंने. मैंने उनसे ये भी बोला कि सभी पार्टियां, जिनकी समान विचारधारा है, उन्हें इकठ्ठा किया जाए, जिससे एक मजबूत विकल्प बनाया जा सके और उनके साथ एक बैठक बुलाई जाए.

बता दें कि सोनिया गांधी ने मंगलवार 26 अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक की थी, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की.

इस बातचीत को अब दोनों पार्टी के बीच आई दरार को पाटने के रूप में देखा जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर लालू यादव लगभग तीन साल बाद बिहार लौटे हैं और आज बिहार की दो सीटें तारापुर और कुशेश्वरस्थान में अपने उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

लालू यादव ने क्या कहा था

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उप चुनाव में कांग्रेस को दो सीटों में से एक भी न देने का कारण बताया था. उन्होंने कहा था कि क्या जमानत जब्त कराने के लिए कांग्रेस को वो सीट दे देते. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को 'भकचोन्हर' जैसे शब्दों से संबोधित किया था. लालू यादव ने कहा था कि किसी ने भी कांग्रेस की उतनी मदद नहीं की है, जितनी आरजेडी ने की है.

हालांकि लालू यादव के विवादित टिप्पणी के बाद से महागठबंधन में कड़वाहट और बढ़ गई थी. कांग्रेस के कई नेता ने लालू यादव के इस बयान को दलित विरोधी करार दिया था. 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भक्त चरण दास ने क्या कहा था

भक्त चरण दास ने कहा था, ''आरजेडी ने गठबंधन तोड़ दिया तो अभी 2 सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस अपनी ताकत पर खड़ी होगी और हम 40 लोकसभा सीटों पर भी जमकर लड़ेंगे.'' उन्होंने कहा था, "आरजेडी ने गठबंधन का रिश्ता नहीं निभाया. हम दोनों सीटों पर उपचुनाव अपनी जीत के लिए लड़ रहे हैं. दोनों सीटों पर कांग्रेस बराबर की टक्कर में है और हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं. जनता आरजेडी और एनडीए दोनों को देख रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2021,12:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT